13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

. अंतिम दिन पश्चिमी से 11 मुखिया व 3 जिप प्रत्याशी का नामांकन

राजनीतिक सरगरमी बढ़ी 49 पंच व 33 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित शेखोपुरसराय : शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में नामांकन वापस लेने के बाद 49 पंच और 33 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. इस प्रखंड में 94 पंच और उतने ही सदस्य का निर्वाचन होना था. शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में द्वितीय चरण […]

राजनीतिक सरगरमी बढ़ी

49 पंच व 33 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
शेखोपुरसराय : शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में नामांकन वापस लेने के बाद 49 पंच और 33 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. इस प्रखंड में 94 पंच और उतने ही सदस्य का निर्वाचन होना था. शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में द्वितीय चरण में मतदान 28 अप्रैल को निर्धारित है. शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में मुखिया आदि पद पर भारी संख्या में नामंाकन हुआ है, परंतु ग्राम पंचायत सदस्य केवल 60 पदों पर ही मतदान होगा,
जबकि यहां पंच के मात्र 09 स्थानों पर मतदान होगा. पंच के 36 स्थानों के लिए कोई भी नामांकन नहीं आया है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि नाम वापसी की तिथि समाप्त होते ही सभी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. प्रत्याशी इन चुनाव चिन्ह के आधार पर प्रचार कार्य में जुट गये हैं तथा प्रशासन द्वारा मतपेटियों की मरम्मती के साथ-साथ मतपत्र छपाने के लिए अधिकारी कोलकाता दौड़ा दिये गये हैं. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कम महत्व के माने जाने वाले पंच तथा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए खोजने के बाद भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं.
वहीं सबसे ज्यादा रुपया और पावर वाला माने जाने वाले पद मुखिया को लेकर नामांकन की बाढ़ आ गयी है. शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के सात ग्राम पंचायत के मुखिया के लिए कुल 62 नामांकन पत्र आये. इस प्रक्रिया में सबसे ज्यादा पांची पंचायत के 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं नीमी से 12,चरूआरा तथा बेलाव से दस-दस,महब्बतपुर से छह तथा अंबारी और ओनमा से पांच-पांच प्रत्याशी मुखिया पद की दावेदारी पेश की है.
यही हालत जिले के दूसरे भाग में भी है. चौथे चरण के लिए नामांकन कार्य गुरुवार को समाप्त हो गया है तथा पांचवें चरण में अरियरी के लिए नामांकन भरने का काम शुक्रवार को समाप्त होगा.
शेखपुरा. नामांकन के अंतिम दिन शेखपुरा पश्चिमी जिप क्षेत्र से 03 एवं विभिन्न पंचायतों से 11 मुखिया प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन परचा दाखिल किया. इस दौरान आखिरी दिन सदर प्रखंड मुख्यालय में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़-भाड़ व गहमा-गहमी काफी कम दिखी. प्रखंड मुख्यालय में बड़ी तादाद में महिलाएं एवं पुरुषों का हुजूम उस समय उमड़ा जब कारे पंचायत की निवर्तमान मुखिया रिंकु देवी अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुंची.
बहरहाल अगर नजर दौड़ायी जाय तो शेखपुरा पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत मुखिया पद के लिए कारे पंचायत से रंजीत डॉन की पत्नी रिंकु देवी के अलावे सुनीता देवी एवं गजाला अंजू ने परचा दाखिल किया. वहीं गवय से पूनम कुमारी समेत 02, पैन से दो, कोसरा से दो, कोसुम्भा से एक एवं औंघा से भी एकमात्र अनमोला देवी ने नामांकन किया. वहीं अरियरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से मुखिया के लिए 13, पंचायत समिति के लिए 13, पंच के 30, सरपंच के 9 एवं वार्ड सदस्य के पद के लिए 67 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
इस दौरान हुसैनाबाद पंचायत से निवर्तमान मुखिया आलोक कुमार, चोढ़ दरगाह से कारी देवी, कसार से निर्मला देवी, नीतू कुमारी, ऐफनी से रेणु देवी, रिंकु देवी, चोरवर से दया देवी समेत अन्य मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. वहीं अरियरी जिला परिषद् क्षेत्र से गुरुवार को नामांकन के लिए कोई भी प्रत्याशी नहीं पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें