17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन पर चढ़ा होली का रंग

शेखपुरा : पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में गहमागहमी की स्थिति उत्पन्न रही. विभिन्न पदों पर नामांकन के लिए शुक्रवार को प्रत्याशियों की लंबी कतार लगी रही. नामांकन के पश्चात प्रत्याशियों के समर्थन में जयकारे एवं रंग-गुलाल उड़ने का सिलसिला शाम तक जारी रहा. बहरहाल अगर नजर दौड़ायी जाये, तो शेखपुरा पश्चिमी क्षेत्र […]

शेखपुरा : पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में गहमागहमी की स्थिति उत्पन्न रही. विभिन्न पदों पर नामांकन के लिए शुक्रवार को प्रत्याशियों की लंबी कतार लगी रही. नामांकन के पश्चात प्रत्याशियों के समर्थन में जयकारे एवं रंग-गुलाल उड़ने का सिलसिला शाम तक जारी रहा. बहरहाल अगर नजर दौड़ायी जाये, तो शेखपुरा पश्चिमी क्षेत्र के कोसरा पंचायत से निवर्तमान मुखिया निवास राय ने अपनी पत्नी कैबुल सिन्हा का नामांकन कराया.

इस दौरान उनके साथ बड़ी तादाद मं समर्थकों का हुजूम उमड़ा रहा. वहीं औंधे पंचायत से किशोरी साव की विवाहिता सुनीता देवी भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन परचा दाखिल करने पहुंची. बहरहाल शेखपुरा पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिए शुक्रवार को गवय पंचायत से 02, कोसुम्भा से 06, लोदीपुर 03, पैन से 2 समेत कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं शेखपुरा पूर्वी के विभिन्न पंचायतों से 16 प्रत्याशियों ने मुखिया पद की दावेदारी ठोकी.

हथियावां पंचायत से रंजन कुमार, रीता देवी, रामरतन मांझी समेत 04 प्रत्याशी, कटारी से 01, पुरैना से 03, पचना से 05, गंगटी से 01 एवं कैथवां से 02 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. वहीं घाट कोसुम्भा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. वहीं घाटकोसुम्भा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से 12 प्रत्याशियों में गंगौर से दिनेश बिंद की पत्नी सुमन देवी समेत 03, भदौसी से 04, पानापुर से 01,

डीह कोसुम्भा से 01 एवं माफो से 01 प्रत्याशी ने नामांकन किया. वहीं शेखोपुरसराय प्रखंड में शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों एवं समर्थकों का जमघट लगा रहा. वहां नामांकन खत्म होने तक विभिन्न पंचायतों के कुल मुखिया प्रत्याशियों की संख्या पर अगर नजर दौड़ायी जाय तो ओनमा पंचायत से 09, बेलाव से 10, मोहब्बतपुर से 06, चरूआवां से 10, नीमी से 12, पांची से 15 एवं अंबारी से 06 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें