आंदोलन कारोबारियों ने निकाला विरोध मार्च
Advertisement
टैक्स के विरोध में बंद रहे आभूषण कारोबार
आंदोलन कारोबारियों ने निकाला विरोध मार्च शेखपुरा : आभूषण उत्पाद पर एक्साइज ड्यूटी एवं दो लाख की ज्वेलरी खरीद पर पैन कार्ड की अनिवार्यता थोपने के खिलाफ रविवार को शेखपुरा जिले का आभूषण कारोबार पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान आंदोलन कारियों ने शहर में विरोध मार्च भी निकाला. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष […]
शेखपुरा : आभूषण उत्पाद पर एक्साइज ड्यूटी एवं दो लाख की ज्वेलरी खरीद पर पैन कार्ड की अनिवार्यता थोपने के खिलाफ रविवार को शेखपुरा जिले का आभूषण कारोबार पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान आंदोलन कारियों ने शहर में विरोध मार्च भी निकाला. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष रामविलास प्रसाद, उपाध्यक्ष ललन प्रसाद, सचिव श्रवण कुमार के अलावे बड़ी तादाद में आभूषण कारोबारियों ने विरोध मार्च में हिस्सा लिया.
शहर के माहुरी टोला से निकल कर कटरा बाजार, चांदनी चौक, जमालपुर रोड, दल्लु मोड़, खांड पर, गिरिहिंडा, बुधौली का भ्रमण कर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया. मौके पा आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की. नेताओं ने कहा कि सरकार की टैक्स नीतियां आभूषण कारोबार और कारोबारी को परेशान करना चाहती है. सरकार के इस नीति से आम जन मानस पर भी आर्थिक बोझ बढ़ेगा.
टैक्स के इन नीतियों को जब तक सरकार वापस नहीं ले लेती तब तक स्वर्ण आभूषण व्यवसाय व कारीगर संघ अपनी चट्टानी एकता के साथ संघर्ष जारी रखेगा. इस मौके पर आंदोलन कारियों में नरेश कुमार, निनित कुमार गुप्ता, किशोर कुमार समेत अन्य मौजूद थे. इसके पूर्व संघ ने बैठक का आयोजन कर बंद का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement