17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली की तरह मनाएं बिहार दिवस

शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जिला वासियों को होली की तरह बिहार दिवस मनाने की अपील की है. इस साल होली के ठीक पूर्व बिहार दिवस 22 मार्च के अपराह्न तक ही समाप्त कर लेने को कहा है तथा बिहार दिवस के कार्यक्रमों की धूम पूर्व संध्या 21 मार्च से ही शुरू कर दिया […]

शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जिला वासियों को होली की तरह बिहार दिवस मनाने की अपील की है. इस साल होली के ठीक पूर्व बिहार दिवस 22 मार्च के अपराह्न तक ही समाप्त कर लेने को कहा है तथा बिहार दिवस के कार्यक्रमों की धूम पूर्व संध्या 21 मार्च से ही शुरू कर दिया जायेगा. बिहार दिवस की तैयारी को लेकर अधिकारियों की बैठक की गयी.

डीडीसी निरंजन कुमार झा तथा एडीएम जवाहर लाल सिन्हा द्वारा आयोजित बैठक में जिला तथा प्रखंड के सभी अधिकारी मौजूद थे. बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि बिहार दिवस को यादगार बनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

कार्यक्रम में आम लोगों की भागीदारी के लिए कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बिहार दिवस के आयोजन के पूर्व ही जिले के सभी सरकारी कार्यालयों तथा भवनों को नीली रौशनी से नहरा देने का निर्णय लिया गया. नगर क्षेत्र के चौक-चौराहों और महापुरुषों के प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई कर वहां नीली रौशनी करने की व्यवस्था नगर परिषद् को दी गयी है.

उसी प्रकार सवेरे-सवेरे स्कूली बच्चों के प्रभात फेरी के बाद श्यामा सरोवर में इनामी तैराकी प्रतियोगिता, वॉलीबॉल, स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा. बिहार दिवस का मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा. यहां बिहार गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निर्वाचित जनप्रतिनिधि सांसद तथा विधायक को भी आमंत्रण दिया जा रहा है.

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किये जाने की संभावना है. मुख्य कार्यक्रम में अन्य बातों के अलावा सरकारी विभागों द्वारा एक दर्जन से ज्यादा लगाये जाने वाले विकास स्टॉल पर भी लोगों की नजर रहेगी. शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, सांख्यिकी, ग्रामीण विकास के साथ-साथ पुलिस भी अपनी उपलब्धियां यहां प्रदर्शित करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें