शेखपुरा : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामजतन सिन्हा ने कहा कि ब्रह्मर्षि समाज में वयाप्त बिखराव को रोकना समय की मांग है. समाज में बिखराव के कारण हाशिये पर जाते हुए को रोकना आवश्यक है. इस कार्य के लिए पूरे राज्य में छोटे स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर लोगों को आपस में जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. डॉ श्री कृष्ण सिंह राजनैतिक चेतना फ्रंट के तत्वावधान में अरियरी प्रखंड के विमान में बैठक आयोजित की गयी थी.
फ्रंट के जिला इकाई के विमल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री नवल किशोर शाही,पूर्व विधायक रामाकांत पांडेय,जिला राजद के पूर्व अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, लोजपा नेता कौशलेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में दूर-दूर से आये लोग उपस्थित थे. राजनीतिक रूप से हमेशा सजग इस समाज के लोगों ने अपनी ताकत कम होने को लेकर दिन भर मंथन किया. ब्रह्मर्षि समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान में कभी दहेज का बढ़ता बोझ, समाज में नशा का बढ़ता फैशन के साथ-साथ राजनीतिक रूप से बिखराव पर चर्चा की गयी. बैठक के पूर्व सांसद स्व. राजो सिंह को भी श्रद्धा से याद किया और उनके बताये रास्ते पर चल कर ही समाज को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया गया.
जिला के निर्माण में उनके योगदान की भी चर्चा की गयी. वक्ताओं का सबसे ज्यादा जोर राजनीतिक रूप से एकता पर था. विभिन्न राजनीतिक दल के बंटे रहने के कारण इस समाज का महत्व कमा है. राजनीतिक रूप से इस समाज का इतिहास काफी गौरवपूर्ण है और इसे पुन: दोहराने की आवश्यकता है. बैठक में अपर सकरी के निर्माण संबंधी एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें अरियरी प्रखंड क्षेत्र सहित जिले के बड़े भाग के किसानों को लाभ मिल सकेगा. राजनैतिक चेतना फ्रंट की इस बहुप्रचारित बैठक को लेकर यहां तैयारियां बहुत पहले से शुरू कर दी गयी है. बैठक को लेकर लोगों का आना सवेरे से ही शुरू हो गया था और गांव में गहमा-गहमी देर शाम तक जारी रहा.