शेखपुरा : नामांकन दाखिल करने का काम यहां गुरुवार से शुरू हो जायेगा. जिला में प्रथम चरण में बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायत में 24 मार्च को मतदान किया जायेगा. बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के एक जिला परिषद् सदस्य का नामांकन एसडीओ के समक्ष किया जायेगा, जबकि मुखिया, सरपंच, प्रखंड पंचायत समिति सदस्य, पंच और वार्ड सदस्यों का नामांकन प्रखंड कार्यालय में किया जायेगा. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर नामांकन कार्य के लिए ुसरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा है. एसडीओ कार्यालय के अलावा प्रखंड कार्यालय के आसपास बांस की बैरिकेटिंग कर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं.
नामांकन पत्र के साथ विभिन्न प्रकार के शपथ पत्र के साथ नामांकन शुल्क भी जमा करनी होगी. पंचायत पद के लिए अलग-अलग नामांकन पत्र भरने के लिए पद के अनुसार शुल्क जमा करना होगा. नामांकन शुल्क 2000 रुपये से लेकर 250 रुपये पद के अनुरूप तय किया गया है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन परिपत्र के साथ संपत्ति का ब्योरा औष्र आपराधिक ब्योरा भी देना होगा. नामांकन पत्र के साथ पंचायत राज अधिनियम के तहत अहर्ता रखने संबंधी शपथ पत्र और पहचान पत्र भी जमा करना होगा. अभ्यर्थी अपना बायोडाटा भी जमा करेंगे. अभ्यथी्र दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्र की प्रति अभ्यर्थी को नामांकन शुल्म जमा करते ही उपलब्यध करा दी जायेगी.
उधर नामांकन शुरू होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चहलकदमी बढ़ गयी है. इस पंचायत के विभिन्न पदों पर नामांकन के लिए प्रस्तावक तथा समर्थकों सहित शक्ति परीक्षा में भी लगे हुए हैं. नामांकन के लिए अधिक से अधिक संख्या में समर्थकों को जुटाने में लगे हुए हैं. राजनीतिक सरगरमी के बीच आरक्षण के तहत चुनाव लड़ने से वंचित लोग दूसरे विश्वासी को भी खड़ा करने की जुगत शुरू कर दिया है. नामांकन को लेकर कागजात तैयार करने के लिए कार्यालयों का चक्कर भी लोग लगा रहे हैं ़