27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में दमकल तो है लेकिन कर्मी ही नहीं

शोभा की वस्तु बना है तीन थानों को आवंटित दमकल शेखपुरा : जिले में अग्निकांडों पर अंकुश लगाने को लेकर की गयी सरकारी व्यवस्था मैन पावर की कमी के कारण पंगु बनता जा रहा है. आलम यह है कि जिले के तीन थानों के लिए आवंटित तीन मिनी दमकल कर्मियों के अभाव में शोभा की […]

शोभा की वस्तु बना है तीन थानों को आवंटित दमकल

शेखपुरा : जिले में अग्निकांडों पर अंकुश लगाने को लेकर की गयी सरकारी व्यवस्था मैन पावर की कमी के कारण पंगु बनता जा रहा है. आलम यह है कि जिले के तीन थानों के लिए आवंटित तीन मिनी दमकल कर्मियों के अभाव में शोभा की वस्तु बन कर रह गया है.

इतना ही नहीं जिला मुख्यालय में संचालित फायर स्टेशन भी मैन पावर की कमी और संसाधनों के अभाव में व्यवस्था पर ग्रहण लग रहा है. जिले में अग्निकांडों में त्वरित कार्रवाई कर जान-माल की क्षति पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में क्षेत्र वार अलग-अलग दमकल की व्यवस्था की गयी है. पिछले कई माह से उक्त दमकल के लिए दमकल आवंटित नहीं होने के कारण शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. जबकि व्यवस्था की दोहरी नीति के कारण अगलगी की घटना के दौरान दमकल के लिए जिला मुख्यालय पर ही निर्भर रहने की लाचारी बनी रहती है. सुदूर गांवों में अग्निकांडों की आपदा झेल रहे सुदूर आबादी के लिए दमकल की व्यवस्था में सरकारी खजाने में लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी पीडि़त परिवार को राहत नहीं मिल पा रही है.

सात दमकल की है व्यवस्था :

जिला फायर स्टेशन में अग्निकांडों में राहत और बचाव कार्य के लिए सभी सात दमकल की व्यवस्था है. विभागीय सूत्रों की मानें तब ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तीन छोटा दमकल है, जो बरबीघा, कोरमा और अरियरी प्रखंड के लिए आवंटित है. परंतु चालक एवं फायरमैन के अभाव में थानों के बजाय पिछले कई माह से फायर स्टेशन की शोभा बढ़ा रहा है. वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय में 03 बड़ा एवं 01 छोटा दमकल की व्यवस्था है.

एक चालक पर चार दमकल का दारोमदार :

ग्रामीण क्षेत्रों के लिये आवंटित तीन दमकल को अगर छोड़ भी दें तब भी फायर स्टेशन में तीन बड़ा और एक छोटा दमकल के लिए मात्र एक चालक ही तैनात है.

कुल मिला कर फायर स्टेशन में एक असिस्टेंट फायर स्टेशन ऑफिसर, एक प्रधान अग्निक, एक प्रधान चालक, एक अग्निक एवं छह गृहरक्षक की तैनाती है. विभागीय सूत्रों की मानें तब फायर स्टेशन के एकलौते चालक अगर अवकाश पर चले जायें तब दमकल की व्यवस्था भगवान भरोसे हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें