बस पड़ाव, श्यामा सरोवर पार्क समेत अन्य सैरातों की होगी डाक
शेखपुरा : नगर परिषद् अपने नये वित्तीय वर्ष में बस पड़ाव, श्यामा सरोवर समेत अन्य सैरातों की बंदोबस्ती की कार्रवाई करेगा. इसको लेकर 02 मार्च को तिथि निर्धारित की गयी है. इस बाबत नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि नगर परिषद् कार्यालय में निर्धारित 11:30 बजे पूर्वाह्न से कार्रवाई शुरू की जायेगी. इसको लेकर बस पड़ाव के लिए नीलामी राशि एक वर्ष के लिए 32.95 लाख,
श्यामा सरोवर पार्क 04 लाख, टंेपो पड़ाव 04 लाख, सब्जी बाजार 06 लाख 96 हजार, गिरिहिंडा पहाड़ के लिए 17 हजार 500, अनुमंडल परिसर के शौचालय के लिए 3500 एवं गिरिहिंडा शौचालय के लिए 24 हजार, पशु मेला के लिए 3000 रुपये का निर्धारण किया गया है.
कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद् के द्वारा निर्धारित बंदोबस्ती राशि का 20 प्रतिशत सुरक्षित जमा राशि के साथ नगर परिषद् का नो ड्यूज सर्टिफिकेट जमा करने के बाद ही दावेदार उक्त सैरातों के लिए बोली लगा सकेंगे. उन्होंने कहा कि नियमित प्रक्रिया को लेकर कागजी तैयारी के साथ-साथ नगर परिषद् में सुरक्षा बल की तैनाती को लेकर भी कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि नीलामी के लिए पूरी पारदर्शी व्यवस्था बहाल की गयी है.