17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक

से लूट मामले में तीन गिरफ्तार शेखपुरा : महुली स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ओम प्रकाश पांडेय उर्फ साधु यादव से गोली मार कर 1.40 लाख रुपया लूट के मामले में पुलिस ने तीन को हिरासत में ले लिया है. इसमें एक शेखपुरा के तथा दो जमुई के बताये जाते […]

से लूट मामले में तीन गिरफ्तार

शेखपुरा : महुली स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ओम प्रकाश पांडेय उर्फ साधु यादव से गोली मार कर 1.40 लाख रुपया लूट के मामले में पुलिस ने तीन को हिरासत में ले लिया है. इसमें एक शेखपुरा के तथा दो जमुई के बताये जाते हैं. अज्ञात अपराधियों ने ट्वेरा से पीछा कर शेखपुरा-महुली पथ पर नवीनगर ककरार के पास गोली मार कर बैंक ले जा रही राशि लूट ली थी. चार जनवरी की घटना के बाद से ही पुलिस अपराधी को पकड़ने में लगी थी. पुलिस इस मामले में अंतरजिला गिरोह की संलिप्तता मानते हुए पुलिस अनुसंधान तथा छापेमारी कर रही थी.
इधर, बीती रात अरियरी प्रखंड क्षेत्र के सोहदी गांव से लूट के शिकार ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के निकट संबंधी को दबोचने के बाद इस मामले में पुलिस को हिरासत में ले लिया गया. युवक अवैध शराब के कारोबार से ही जुड़ा हुआ है. इस मामले में एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि इस लूट तथा हत्या के प्रयास के मामले में ठोस साक्ष्य पुलिस को हाथ लगा है. जिले के अरियरी के सोहदी में हिरासत में लिये गये एक के अलावा दो को जमुई जिले से हिरासत में लिया गया है. पुलिस के समक्ष पूछताछ में इन हिरासत में लिये गये लोगों ने महत्वपूर्ण साक्ष्य उपलब्ध कराया है. इन हिरासत में लिये गये लोगों के निशानदेही पर छापेमारी तेज कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें