9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स अध्यक्ष पप्पू को दी जान मारने की धमकी

शेखपुरा : यूपी के दो ठेकेदार व पूर्व सांसद राजो सिंह की हत्या समेत अन्य कई घटनाओं में जेल से वापसी के बाद कुख्यात कमलेश महतो ने पंचायत चुनाव को लेकर फतवा जारी किया है. यह फतवा अरियरी के ही हजरतपुर मड़रो पंचायत के लिए जारी किया है. पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पप्पू यादव, मुखिया […]

शेखपुरा : यूपी के दो ठेकेदार व पूर्व सांसद राजो सिंह की हत्या समेत अन्य कई घटनाओं में जेल से वापसी के बाद कुख्यात कमलेश महतो ने पंचायत चुनाव को लेकर फतवा जारी किया है. यह फतवा अरियरी के ही हजरतपुर मड़रो पंचायत के लिए जारी किया है.

पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पप्पू यादव, मुखिया मुन्नी देवी के प्रमुख कर्ता-धर्ता एवं जदयू नेता के मोबाइल पर फोन कर चुनाव लड़ने के बाद जान मारने की धमकी भी दी है. दरअसल पंचायत चुनाव में हजरतपुर मड़रो पंचायत से कुख्यात कमलेश महतो अपने चहेते उम्मीदवार को न सिर्फ खड़ा करने की मंशा व्यक्त की, बल्कि उसके विरोध में खड़े होने वाले मुखिया प्रत्याशी को भी अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है.
इस घटना के बाद पैक्स अध्यक्ष ने अरियरी थाने में लिखित सूचना देकर एसपी से जान-माल की सुरक्षा की भी गुहार लगायी है. पंचायत चुनाव के दौरान एक तरफ जहां विधि-व्यवस्था पर पैनी नजर रखने की मुस्तैदी दिखाने का निर्देश दिया जा रहा है. इसी बीच पुलिस व्यवस्था का खुली चुनौती देकर कुख्यात कमलेश महतो पंचायत चुनाव में अपने आपराधिक सोच हावी करने का ताना-बाना बुनने में जुट गया. दरअसल पैक्स अध्यक्ष के मोबाइल संख्या 7:53 बजे मोबाइल संख्या 9572518014 पर 8809024333 से फोन कर खुद को कमलेश महतो बताते हुए मुखिया चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दी. इस घटना के बाद पैक्स अध्यक्ष परिवार किसी भी वक्त होने वाले अनहोनी से
पैक्स अध्यक्ष पप्पू को…
दहशतजदा है. जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित यूपी के दो ठेकेदारों से लूट के बाद हत्या कर शव को टुकड़े-टुकड़े कर लगभग एक किमी की परिधि में फेंकने का मास्टरमाइंड, शेखपुरा में कांग्रेस के दिग्गज नेता राजो सिंह की हत्या में जेल जाने के साथ-साथ लगभग आधे दर्जन आपराधिक मामलों में कुख्यात कमलेश महतो का संबंध में अशोक महतो गिरोह से रहा है तथा अरियरी के ससबहना गांव का निवासी है.
एसपी राजेंद्र प्रसाद भील ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रख रही है. जहां तक पैक्स अध्यक्ष को कमलेश महतो के द्वारा धमकी दिये जाने का मामला है. इसमें जांच कर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel