9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीकांड के बाद अस्पताल में हंगामा

शेखपुरा : अरियरी के महुली में एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक व फर पर गांव निवासी ओम प्रकाश पांडेय उर्फ साधु यादव को गोली मार कर 1.40 लाख की लूट के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जम कर हंगामा मचाया. इस दौरान परिजन अरियरी थानाध्यक्ष की भूमिका के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे […]

शेखपुरा : अरियरी के महुली में एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक व फर पर गांव निवासी ओम प्रकाश पांडेय उर्फ साधु यादव को गोली मार कर 1.40 लाख की लूट के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जम कर हंगामा मचाया.

इस दौरान परिजन अरियरी थानाध्यक्ष की भूमिका के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे थे. मौके पर पीडि़त के परिजन दीपक कुमार ने बताया कि गांव में पहले से रिश्तेदारों से जमीन विवाद चल रहा है. इसमें रविवार को दो दिन पूर्व ही प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उक्त प्राथमिकी में थानाध्यक्ष एकपक्षीय दबाव बना रहे थे.

इसी क्रम में जब गोलीकांड के पीडि़त को जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचे तब वहां थानाध्यक्ष ने पीडि़त पक्ष के परिजनों को ही गिरफ्तार करने की चेतावनी दे डाली. इसी चेतावनी से सदर अस्पताल में मौजूद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों के हंगामे के बीच थानाध्यक्ष को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा.
मौके पर गोलीबारी की घटना के बीच थानाध्यक्ष के इस भूमिका को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है. परिजनों ने इस मामले में उच्च स्तरीय कार्रवाई करने की मांग की है. इधर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इसमें अपराधियों के धर पकड़ में जुटी थी. परंतु कुछ लोग अशांति फैला कर बाधा पहुंचाना चाह रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें