10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संचरण लाइन के तार बिछाने का काम तेज

शेखपुरा : शेखपुरा पावर ग्रिड से जिले के पावर सब स्टेशन के संचरण लाइन के तार लिखने के काम में तेजी आ गयी है. 33 हजार केवीए के इस हाइटेंशन तार के बिछाने का काम निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है. बिजली कंपनी के स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरे-तिरछे खेतों और […]

शेखपुरा : शेखपुरा पावर ग्रिड से जिले के पावर सब स्टेशन के संचरण लाइन के तार लिखने के काम में तेजी आ गयी है. 33 हजार केवीए के इस हाइटेंशन तार के बिछाने का काम निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है. बिजली कंपनी के स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरे-तिरछे खेतों और गांवों के बीच से यह हाइटेंशन तार पावरग्रिड और पावर सब स्टेशन को जोड़े हुए थे.

परंतु सरकार की पहल के बाद अब इस हाइटेंशन के तार को मुख्य पथ के समानांतर ले जाया जा रहा है. इसके लिए शेखपुरा-बरबीघा मुख्य पथ के अलावा शेखपुरा-अरियरी पथ के समानांतर सामान्य से ऊंचा पोल गाड़ कर उस पर तार बिछाया जा रहा है.

इस तार के बिछ जाने के बाद पावर सब स्टेशन में पावर ग्रिड स्टेशन से अबाधित बिजली आपूर्ति संभव हो सकेगी. साथ ही किसी प्रकार के तकनीकी फॉल्ट को भी कम समय में दूर किया जा सकता है.

इस वृहत कार्य के लिए बिजली पोल गाड़ने का काम सभी जगह लगभग पूरा कर लिया गया है तथा शीघ्र ही तार बिछा कर संचरण लाइन शुरू कर दी जायेगी. तार बिछाने के लिए निजी कंपनियों ने पश्चिम बंगाल के मामला में कुशल तकनीशियनों को बुलाया है. सभी मजदूर व तकनीशियन इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में लगे हुए है.

हाड़ को कंपा देने वाले इस कड़ाके की ठंड में भी वे खुले आसमान के तले इस ऊंचे खंभे पर चढ़ कर बिजली के तार जोड़ने में मशगूल है. बिजली कंपनी द्वारा भी इस कार्य को काफी प्राथमिकता दी जा रही है तथा इसे जल्द से जल्द पूरा कर पावर सब स्टेशनों को इसी संचरण मार्ग से बिजली आपूर्ति करने को तत्पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें