13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व जन वितरक की गला रेत हत्या

शेखपुरा : अरियरी थाना क्षेत्र के कैमरा गांव निवारी 72 वर्षीय पूर्व जन वितरक श्यामली सिंह की गला रेतकर हत्याकर दिया गया़ हत्या के बाद शव को एकरांय रोड किनारे बांध पर छिलके के समीप फेंक दिया गया़ घटना की सूचना मिलने पर अरियरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस इंस्पेक्टर किषोरी महतो, एसडीपीओं परमेष्वर सिंह ने […]

शेखपुरा : अरियरी थाना क्षेत्र के कैमरा गांव निवारी 72 वर्षीय पूर्व जन वितरक श्यामली सिंह की गला रेतकर हत्याकर दिया गया़ हत्या के बाद शव को एकरांय रोड किनारे बांध पर छिलके के समीप फेंक दिया गया़
घटना की सूचना मिलने पर अरियरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस इंस्पेक्टर किषोरी महतो, एसडीपीओं परमेष्वर सिंह ने छानबीन की़ एस पी राजेन्द्र कुमार भील ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना स्थल पर शव को लाकर फेंका गया प्रतीत होता है़
मृतक का जनवितरण दुकान और दलित उत्पीड़न के साथ विद्यालय भवन निर्माण में 22 लाख रूपये गबन से संबंधित न्यायालय में मुकदमा चल रहा है़ हत्या को लेकर फिल्हाल प्राथमिकी दर्ज नही कराई जा सकी है़ इस घटना को लेकर पीडि़त व मृतक की पुत्री बेबी देवी ने इस हत्या में मुखिया संघ के प्रदेष सचिव व कैमरा गांव निवासी पिंकू सिंह एवं उनके भाई राजेष सिंह की संलिप्ता का आरोप लगाया है़ इधर मुखिया पिंकु सिंह ने कहा कि वे पिछले दो दिनों से दिल्ली की यात्रा पर है़
विधान सभा चुनाव में भाजपा की प्रत्याषी के रूप में अपनी दावेदारी पेष कर रहे है़ इस घटना से उनका कोई लेना देना नहीं है़ बल्कि अगर पुलिस मृतक के पुत्र पंकज कुमार एवं षिक्षिका पुत्र वधु जुही कुमारी के मोबाईल और भुमिका की जांच करें तब हत्या के रहस्यो का सच सामने आ जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें