13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय की दोबारा ताजपोशी से जश्न

शेखपुरा : राजद जदयू कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन दल के प्रत्याषी संजय कुमार सिंह की एमएलसी पद के लिए दोबारा ताजपोशी हुई़ वे कुल 2546 मत हासिल कर, 240 वोट से विजयी रह़े वही दूसरे दाबेदार एनडीए गंठबंधन के रालोसपा प्रत्याशी मुकेश यादवको कुल 2306 मत मिल़े दोनो प्रत्यासियों के बीच कांटे का टक्कर रहा, […]

शेखपुरा : राजद जदयू कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन दल के प्रत्याषी संजय कुमार सिंह की एमएलसी पद के लिए दोबारा ताजपोशी हुई़ वे कुल 2546 मत हासिल कर, 240 वोट से विजयी रह़े
वही दूसरे दाबेदार एनडीए गंठबंधन के रालोसपा प्रत्याशी मुकेश यादवको कुल 2306 मत मिल़े दोनो प्रत्यासियों के बीच कांटे का टक्कर रहा, राजद के जिला प्रवक्ता विजय सम्राट ने दावा करते हुए कहा कि शेखपुरा के दोनों विधानसभाओं में राजद प्रत्यासी संजय सिंह 284 मतो से आगे रह़े यानि इस जीत में शेखपुरा की भूमिका अहम रही़ मुंगेर मे आयोजित मतगणना के बीच पूरे दिन हार जीत के कई दावों की अफवाह फैलती रही़
वहीं जीत को लेकर महागंठबंधन दल के नेताओं में जश्न का महौल देखा गया़ राजद नेता विजय सम्राट, रंजीत कुमार उर्फ बुध्धन भाई, राजनीति सिंह, विपुल सिंह कांग्रेसी नेता गंगा यादव मदन लाल अशोक कुमार जदयू विधायक रंधीर कुमार, सोनी , मनोज कुशवाहा, नेता जितेन्द्र नाथ विपीन चौरसिया ने जीत की बधाई दी है़ जीत के जश्न में समर्थकों ने जहां जमकर आतिशबाजी की वहीं एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें