8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्त सब्जी विक्रेता के नाम पर 1.70 करोड़ का ऋण

शेखपुरा : जिले में नि:शक्त सब्जी विक्रेताओं के नाम पर 1.70 करोड़ रुपये की राशि का बैंक ऋण लेने का एक मामला सामने आया है. यह ऋण राशि पेट्रोल पंप खोलने के लिए ली गयी बतायी है. इस मामले में ऊपरी स्तर से प्राप्त शिकायतों के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर […]

शेखपुरा : जिले में नि:शक्त सब्जी विक्रेताओं के नाम पर 1.70 करोड़ रुपये की राशि का बैंक ऋण लेने का एक मामला सामने आया है. यह ऋण राशि पेट्रोल पंप खोलने के लिए ली गयी बतायी है. इस मामले में ऊपरी स्तर से प्राप्त शिकायतों के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
बताया गया है कि बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के माउर गांव निवासी संजय कुमार सिंह के नाम पर बैंक से ऋण लिया गया. इस जालसाजी में निकटवर्ती तोयगढ़ गांव के पप्पू सिंह का नाम सामने आ रहा है. पंजाब नेशनल बैंक की सरमेरा शाखा से ऋण की राशि लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 82 बरबीघा-सरमेरा पथ पर पेट्रोल पंप खोला गया बताया गया है. लगभग एक करोड़ रुपये की ऋण राशि बढ़ कर अब 1.60 या 1.70 करोड़ रुपये पार कर गयी है. शुरु में यह मामला तब प्रकाश में आया जब गरीब सब्जी विक्रेता को ऋण चुकाने के लिए नोटिस प्राप्त हुआ. इस नोटिस को लेकर वह सीधे जिलाधिकारी जनता दरबार में आया.
तब इस मामले में जिलाधिकारी ने आरोप की जांच तथा कार्रवाई के लिए बिहार सरकार के नि:शक्त विभाग तथा भारत सरकार के पेट्रोलियम व गैस मंत्रलय के पास भी भेजा गया है. सभी जगह से मामले की सत्यता और आरोपों के जांच के पास मामला पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस संबंध में संपर्क करने पर एसपी धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी एसडीपीओ नरेश प्रसाद शर्मा को दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें