14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र की जानकारी कार्यशाला में दी

शेखपुरा : जन्म-मृत्यु के पंजीकरण और उससे संबंधित प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर डॉक्टरों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. सांख्यिकी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में इस विषय पर डॉक्टरों को विस्तार से बताया गया तथा उनकी जिज्ञासाओं पर भी प्रकाश डाला गया. सरकार के नये निर्देशों के आलोक में मृत्यु प्रमाण […]

शेखपुरा : जन्म-मृत्यु के पंजीकरण और उससे संबंधित प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर डॉक्टरों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. सांख्यिकी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में इस विषय पर डॉक्टरों को विस्तार से बताया गया तथा उनकी जिज्ञासाओं पर भी प्रकाश डाला गया.
सरकार के नये निर्देशों के आलोक में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के साथ डॉक्टरों के मृत्यु का कारण बताना अनिवार्य कर दिया गया है. सदर अस्पताल में आयोजित इस कार्यशाला में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एमपी सिंह, डॉ सुबोध कुमार सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर मौजूद थे. लखीसराय से आये डॉ विपिन कुमार, रामावतार राम के साथ-साथ जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रंजन कुमार दास भी वहां मौजूद थे. मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ विपिन कुमार ने डॉक्टरों को इस मामले में किये जाने वाले और नहीं किये जाने वाले तथ्यों की जानकारी दी. साथ ही,मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ मृत्यु के कारणों का भी एक साक्ष्य लगाने पर जोर दिया गया.
आम तौर पर पहले मौत की तिथि और समय के साथ मृतक के परिजनों को मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाता था, परंतु इस नये निर्देश में मृत्यु का कारण स्पष्ट करने पर जोर दिया गया है, जिससे मृत्यु प्रमाणपत्र की प्रमाणिकता और बढ़ सके. कार्यशाला में जन्म प्रमाणपत्र निर्गत करने पर भी चर्चा की गयी. सरकारी अस्पतालों में प्रसव के सूची के बारे में नियमों तथा प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. साथ ही,सांख्यिकी विभाग द्वारा जन्म तथा मृत्यु प्रमाणपत्र के आवश्यकता के तथा महत्व के बारे में भी प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया.
आवासीय पता कराएं उपलब्ध
शेखपुरा. आइसीडीएस डीपीओ मो कामिल अख्तर ने सभी को आवासीय पता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. यह निर्देश आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ-साथ बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यरत कर्मियों और क्षेत्र में कार्यरत आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिकाओं को भी दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें