11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेखपुरा : जदयू नेता हत्याकांड के विरोध में आगजनी, तोड़फोड़ व जाम, 13 चिह्नित, आठ नामजद

शेखपुरा : अरियरी थाने के सनैया गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुई हिंसक वारदात में जदयू नेता की मौत के बाद दूसरे दिन रविवार को जमकर बवाल हुआ. इस दौरान अहले सुबह सनैया गांव से करीब सात किलोमीटर दूर शेखपुरा शहर के पटेल चौक पर बड़ी संख्या में महिला एवं […]

शेखपुरा : अरियरी थाने के सनैया गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुई हिंसक वारदात में जदयू नेता की मौत के बाद दूसरे दिन रविवार को जमकर बवाल हुआ. इस दौरान अहले सुबह सनैया गांव से करीब सात किलोमीटर दूर शेखपुरा शहर के पटेल चौक पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष सदस्यों ने आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया व टायर जलाकर आगजनी एवं तोड़फोड़ की.
आक्रोशित ग्रामीणों में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने उपद्रव मचाते हुए कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की. बड़ी तादाद में जुटे ग्रामीणों ने जदयू नेता की हत्या में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ अन्य मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. शहर के पटेल चौक पर जाम और आगजनी के बाद पूरे शहर में अघोषित बंद की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सड़क जाम कर रहे लोगों में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने पटेल चौक के समीप एक धार्मिक स्थान में घुसकर तोड़फोड़ व आगजनी की. उपद्रवियों ने वाहनों को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.
चार आरोपित पकड़े गये
हत्याकांड में पुलिस ने असलम, मो अकबर, मो शहनसा खान उर्फ अरशद, मो आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित असलम जख्मी अवस्था में पीएमसीएच रेफर होकर जा रहा था. घटना में इनलोगों के अलावा सैफुल खान, असरफ खान, इरफान आलम, मो इस्तियाक खान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel