9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद को लेकर वाम दलों ने निकाला आक्रोश मार्च

शेखपुरा : विभिन्न श्रम संगठनों द्वारा बुलाये गये भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कई स्थानों पर चक्का जाम भी किया गया. इससे कुछ मार्गों पर वाहनों का आवागमन घंटों तक बाधित रहा. हालांकि बंद और हड़ताल के आह्वान के बावजूद बाजार की दुकानें खुली रहीं. […]

शेखपुरा : विभिन्न श्रम संगठनों द्वारा बुलाये गये भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कई स्थानों पर चक्का जाम भी किया गया. इससे कुछ मार्गों पर वाहनों का आवागमन घंटों तक बाधित रहा. हालांकि बंद और हड़ताल के आह्वान के बावजूद बाजार की दुकानें खुली रहीं.

सड़क पर सामान्य दिनों की भांति यातायात चालू रहा. ट्रेनों की आवाजाही पर भी कोई प्रभाव नहीं देखा गया. सरकारी टेलीफोन कंपनी बीएसएनएल के कर्मी भी हड़ताल में शामिल नहीं हुए. हालांकि बैंक में क्लर्कों की हड़ताल के कारण बैंक का कामकाज बाधित रहा. वाम दलों ने बंद को लेकर पूरी ताकत झोंक रखी थी.
सीपीआइ के जिला मंत्री प्रभात कुमार पांडेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बंद समर्थकों ने सड़कों पर जुलूस भी निकाला. इनलोगों ने सभी को बंद में शामिल होने की अपील की. परंतु इनके आह्वान का कोई खास प्रभाव नहीं देखा गया.
इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि सरकार के मजदूर और गरीब विरोधी नीतियों के कारण यह भारत बंद का आह्वान किया गया था. देश में बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई को भी भारत बंद का मुद्दा बनाया गया था.
हड़ताल में शामिल सभी आंदोलनकारी समान काम का समान वेतन की भी मांग कर रहे थे. सरकारी कार्यालयों में ठेके पर लोगों को रखकर कम मानदेय भुगतान कर कार्य में लगाने की नीति की त्याग की मांग कर रहे थे. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नीति को भी लागू करने की मांग की जा रही थी. सरकार के आर्थिक मोर्चे पर विफल होने के कारण देश की अर्थव्यवस्था भी चरमरा जाने का आरोप लगाया जा रहा था.
बंद समर्थकों ने नगर क्षेत्र में प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में बंद समर्थकों ने प्रखंड और अंचल कार्यालय बंद कराने का प्रयास किया. बाद में बंद समर्थकों ने नगर क्षेत्र के कई बैंक परिसर में पहुंच कर भी बंद का प्रयास किया. उधर शेखपुरा- ससबहना सड़क को घंटों जाम रखा गया. रैली के शक्ल में बंद समर्थक नगर क्षेत्र के चांदनी चौक पहुंचे. बंद को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने भी एहतियात के तौर पर चौकस व्यवस्था कर रखी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें