बरबीघा (शेखपुरा) : शेखपुरा-बरबीघा सड़क मार्ग स्थित मिर्जापुर गांव के समीप सड़क लूट की घटना को अंजाम दे रहे अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इससे पहले अपराधियों द्वारा कुछ वाहनों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया.
इसकी भनक मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने खदेड़ कर तीन अपराधियों को दबोच लिया. जानकारी के मुताबिक अपराधी टाटा सूमो पर सवार होकर सोमवार की देर रात्रि वहां पहुंचे थे और फिर वहां से गुजरने वाले वाहनों से लूटपाट शुरू कर दी. इसी दौरान शेखपुरा से बरबीघा की ओर जा रहा डस्ट लदा ट्रक जैसे ही वहां पहुंचा तो अपराधियों ने उसे रुकवाया.
तभी उस वाहन पर सवार ट्रकचालक विकास कुमार ने मौका देखकर तुरंत पुलिस को दूरभाष पर इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुई. बरबीघा थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि जैसे ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो सभी अपराधी अपने वाहन में सवार होकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस भी उसका पीछा करने लगी और तुरंत मिशन ओपी को इसकी सूचना दी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मिशन ओपी के समीप ही सड़क पर लगाये गये एक ट्रक के कारण अपराधियों का वाहन रुक गया और पुलिस ने घेरकर उसे पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक अपराधी भागने में सफल रहा, जबकि तीन अपराधियों को दबोच लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार हुए एक अपराधी को पकड़ने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में तेल्हाड़ा थाने के जफरपुर गांव निवासी कामेश्वर यादव के पुत्र तपोश कुमार यादव, पटना जिले के फतुहा थाने के गौरीपुंदा गांव निवासी शशिभूषण पांडे के पुत्र संतोष कुमार पांडे तथा नगरनौसा थाने के मोहद्दीपुर गांव निवासी सौदागर लाल के पुत्र पवन कुमार शामिल हैं, जबकि लूटपाट की घटना में इस्तेमाल की गयी टाटा सूमो पटना के अनिसाबाद निवासी प्रेमप्रकाश सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है.
