शेखपुरा : आठ जनवरी को श्रमिक संगठनों के द्वारा सरकार के नीतियों के खिलाफ देश भर में आम हड़ताल की घोषणा की गयी है. इसके समर्थन में जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, सहायक सचिव आनंदी प्रसाद सिंह, खेत मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष सीता राम मांझी, बीड़ी मजदूर यूनियन के जिला नेता केदार राम, कामगार मजदूर यूनियन के जिला नेता जितेंद्र पंडित, एलआइसी के नेता दिनेश कुमार, जिला के किसान नेता मनोज यादव, शिवनारायण शर्मा समेत कई जन संगठन के नेता और कार्यकर्ता ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर अधिकारियों और कर्मचारियों को आम हड़ताल में शामिल होने की अपील की.
लेटेस्ट वीडियो
जिले में श्रम संगठनों का बंद आज
शेखपुरा : आठ जनवरी को श्रमिक संगठनों के द्वारा सरकार के नीतियों के खिलाफ देश भर में आम हड़ताल की घोषणा की गयी है. इसके समर्थन में जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, सहायक सचिव आनंदी प्रसाद सिंह, खेत मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष सीता राम मांझी, बीड़ी मजदूर यूनियन के […]
Modified date:
Modified date:
नेताओं ने रेलकर्मी, भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, एडीबी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, एलआइसी ब्रांच, प्रखंड-अंचल और जिला के कर्मचारियों, बिजली विभाग और स्वास्थ्यकर्मियों समेत जिला के विभिन्न कार्यालयों के कर्मियों से मिलकर आम हड़ताल में शामिल होने की अपील की.
सीपीआइ के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने दावा किया कि जिले भर के विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों ने हड़ताल में शामिल होने के लिए सहमति प्रदान की है. प्रदर्शन और आम सभा में भी बड़े पैमाने पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आश्वासन दिया.
उन्होंने बताया कि इस हड़ताल की सफलता के लिए पार्टी द्वारा कई दिन से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था. आमलोगों के साथ नौकरी पेशा और व्यापारियों को सरकार के गलत आर्थिक नीतियों की जानकारी देने का काम करते हुए उसके विरोध में हड़ताल में शामिल होने की अपील की जा रही थी. आम हड़ताल को लेकर सभी वर्गों से अच्छा संदेश आ रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
