27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला की सफलता के लिए शिक्षकों को दिये गये टिप्स

शेखपुरा : जिलाधिकारी इनायत खान ने मंगलवार को शिक्षकों को मानव शृंखला के सफल होने के टिप्स बताये. समाहरणालय में जिले के शेखोपुरसराय, बरबीघा, चेवाड़ा, अरियरी और घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के साथ बारी-बारी से बैठक की. शिक्षकों से 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव शृंखला के बारे में […]

शेखपुरा : जिलाधिकारी इनायत खान ने मंगलवार को शिक्षकों को मानव शृंखला के सफल होने के टिप्स बताये. समाहरणालय में जिले के शेखोपुरसराय, बरबीघा, चेवाड़ा, अरियरी और घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के साथ बारी-बारी से बैठक की.

शिक्षकों से 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव शृंखला के बारे में सबसे पहले फीडबैक प्राप्त किया. जल, जीवन और हरियाली के साथ नशा मुक्ति और दहेज बंदी के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने सभी को इस संबंध में तैयार किये गये माइको प्लान की जानकारी दी. सभी को शृंखला मार्ग के बारे में जानकारी दी और इसमें उनके द्वारा किये गये कार्यों की जिम्मेदारी बतायी. सुबह से शुरू यह बैठक देर तक चलती रही. प्रखंड वार आयोजित इस बैठक के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक सभा कक्ष के बाहर इंतजार करते रहे. जिलाधिकारी द्वारा बुलायी गयी
इस बैठक में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक समाहरणालय पहुंचे थे. बैठक में शिक्षा विभाग के अलावा जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक में जानकारी दी गयी कि इस साल यहां 144 किलोमीटर लंबी मानव कतार बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल से इस बार 20 किलोमीटर का अधिक मार्ग निर्धारित किया गया है.
प्रत्येक मार्ग पर लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. बैठक में सभी शिक्षकों को इस विषय पर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर इसमें शामिल होने के लिए आग्रह करने को कहा. मानव शृंखला की सफलता के लिए जिला प्रशासन के आला अधिकारी के साथ समन्वयन स्थापित कर इसे ऐतिहासिक और प्रभावी बनाने की अपील की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें