27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” जागरूकता अभियान चलेगा

शेखपुरा : डीएम इनायत खान की अध्यक्षता में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आदि के संबंध में समीक्षात्मक बैठक हुई. जिले में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए माइक्रो प्लान बनाया गया है, जिनको पंचायत, प्रखंड एवं […]

शेखपुरा : डीएम इनायत खान की अध्यक्षता में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आदि के संबंध में समीक्षात्मक बैठक हुई. जिले में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए माइक्रो प्लान बनाया गया है, जिनको पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर कार्यान्वित किया जायेगा.

इसके तहत सभी 54 ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का संदेश दिया जायेगा. डीएम ने कहा कि इसके तहत जिले की सभी छात्राओं के छात्रावासों में विशेष अभियान चलाकर लाभान्वित किया जायेगा.
जिले के 50 उत्कृष्ट आंगनबाड़ी केंद्रों में इस योजना के तहत विशेष अभियान चलाया जायेगा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया. छात्राओं को शूट, पढ़ाई सामग्री, मेडिकल किट आदि प्रदान किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए विशेष प्रचार वाहन 03 माह तक जिले में चलाये जायेंगे.
सभी पंचायतों के गांवों में जाकर महिला सशक्तीकरण के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. 24 जनवरी से 30 जनवरी तक विशेष अभियान चलाकर सभी लोगों को इसका संदेश दिया जायेगा. कन्या उत्थान योजना के तहत कन्या के जन्म से लेकर स्नातक करने तक छात्राओं को 54100 रुपये सरकार द्वारा दिये जा रहे हैं.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, कन्याओं के जन्म का निबंधन, टीकाकरण, लिंग अनुपात में वृद्धि लाना, शिक्षा को बढ़ावा देना, बाल-विवाह पर अंकुश लगाना और प्रजनन दर में कमी लाना है. महिला सशक्तीकरण के लिए जिला में महिला सशक्तीकरण भवन एवं वन स्टॉक सेंटर का निर्माण कराया जायेगा.
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मूर्तरूप देने के लिए विशाल, अंशू, डीइओ एवं अधीक्षक सदर अस्पताल को कई निर्देश दिये गये. बैठक में सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता, अमृता दयाल प्रबंधक महिला विकास निगम, सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सदर अस्पताल के अधीक्षक, पीरामल के प्रतिनिधि विशाल कुमार, आइसीडीएस के प्रतिनिधि अंशू कुमार के साथ कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें