बरबीघा (शेखपुरा) : सोमवार को शहरी क्षेत्र के मरीजों की सुख-सुविधा एवं उन्हें घर से अस्पताल ले जाने के लिए इ-रिक्शा एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, नगर सभापति रोशन कुमार, उपसभापति अन्नपूर्णा देवी, ख्याति प्राप्त शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रामनंदन सिंह ने सम्मिलित रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर सभी 26 वार्डों के वार्ड पार्षद सदस्य भी शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक एवं नगर सभापति रोशन कुमार ने कहा कि बरबीघा नगर पर्षद क्षेत्र को सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. यात्रियों को सुविधा देने के ख्याल से इ-रिक्शा संचालित किया गया है.
जिसका भाड़ा भी निर्धारित किये गये हैं. कचड़ा जमा करने के लिए प्रत्येक घरों में दो डब्बे दिये गये हैं. जिसमें एक डब्बे में गीले कचड़े और दूसरे डिब्बे में सूखे कचड़े को जमा रखने को कहा गया है. दिन भर जमा किये गये इन कूड़े-कचड़े को उठाने वाली गाड़ियां अपने-अपने मोहल्ले व वार्डो से कचड़े उठाकर ले जाते हैं. अब गरीब असहाय एवं आम मरीजों की सुख सुविधा के लिए इ-रिक्शा एंबुलेंस भी संचालित किया गया है.
जिनमें ऑक्सीजन सिलेंडर, फर्स्ट एेड बॉक्स, आइडी सुविधा की भी व्यवस्था की गयी है. इस एंबुलेंस का नंबर 9060515199 एवं नगर पर्षद के टोल फ्री नंबर 9955332072 को सार्वजनिक किया गया है. कोई जरूरतमंद नागरिक इस नंबर पर कॉल कर सुविधा ले सकते हैं. इतना ही नहीं नगर पर्षद द्वारा एक विशेष ऑन डिमांड ऑटो ट्रीपर भी चलाया जा रहा है. जिससे शादी विवाह या कोई समारोह के बाद इकट्ठा हुए कूड़े कचड़े को इसके माध्यम से ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.
