शेखपुरा : जिला में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना. प्रधानमंत्री फिट इंडिया अभियान की शुरुआत कर रहे थे. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन को टीवी पर सुनने के लिए स्कूलों में विशेष व्यवस्था की गयी थी. जिले के सरकारी और निजी विद्यालय में संबोधन समय टीवी और बिजली की व्यवस्था की गयी थी.
Advertisement
फिट इंडिया अभियान लोगों ने प्रधानमंत्री को सुना
शेखपुरा : जिला में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना. प्रधानमंत्री फिट इंडिया अभियान की शुरुआत कर रहे थे. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन को टीवी पर सुनने के लिए स्कूलों में विशेष व्यवस्था की गयी थी. जिले के सरकारी और निजी विद्यालय में संबोधन […]
स्कूली बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी प्रधानमंत्री को ध्यान से सुना. प्रधानमंत्री के संबोधन ने सभी को बांधे रखा. संबोधन के बाद सभी ने पूरी तरह फिट रहने की शपथ ली. जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और एसएडीएन कॉन्वेंट में बच्चों ने प्रधानमंत्री को सुना.
प्रधानमंत्री ने लोगों को स्वास्थ्य को सफलता से जोड़ते हुए सभी को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की अपील की. प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बताया कि सफलतम व्यक्ति हर हाल में फिट है. उन्होंने आज के तकनीकी युग में बाहरी खेल कूद के कम होने पर चिंता जतायी. स्कूली बच्चों को खेलकूद में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की.
प्रधानमंत्री ने इस संबंध में लोगों को देश के प्रतिभा को खेल की दुनिया में भारत का तिरंगा सभी जगह फहराने का उदहारण भी दिया. फिटनेस का सीधा संबंध खेल से है. उन्होंने देशवासियों को फिटनेस को जन आंदोलन बनाने और उसे अपने जीवनचर्या में शामिल करने का संदेश दिया. भाग-दौड़ की जीवन में फिट रहना सभी की जिम्मेदारी है. फिटनेस के अभाव में आज बड़ी आबादी मधुमेह और हाइपर टेंशन से ग्रसित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement