22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ खेल जरूरी

बरबीघा (शेखपुरा) : एसकेआर कॉलेज के मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस दौरान डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. यह खेल प्रतियोगिता 28, 29 एवं 30 अगस्त 2019 तक होगी. उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ खेल जरूरी है. इससे […]

बरबीघा (शेखपुरा) : एसकेआर कॉलेज के मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस दौरान डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. यह खेल प्रतियोगिता 28, 29 एवं 30 अगस्त 2019 तक होगी.

उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ खेल जरूरी है. इससे शारीरिक एवं मानसिक शक्ति का विकास होता है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर भी आयोजित करने की आवश्यकता है.
उन्होंने माइक्रो प्लान बनाकर खेल को सुव्यवस्थित तरीके से आयोजन करने पर भी विशेष बल दिया. यद्यपि शेखपुरा भौगोलिक दृष्टिकोण से छोटा है, लेकिन सभी खेलों में अव्वल आ रहा है. जिले के कई छात्र छात्राएं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं.
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बगैर परिणाम की चिंता किये पूरी लगन के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लेने को प्रेरित किया. उन्होंने प्रतिभागियों को अच्छे खेल के लिए निरंतर अभ्यास की भी सीख दी. इसके पश्चात आयोजित विभिन्न खेलों में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभायी और अपने प्रदर्शन से वहां मौजूद लोगों को आश्चर्यचकित भी किया.
कई मुकाबले काफी रोमांचक भी रहे. मुकाबले देखने को लेकर वहां दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही. तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान अगले दिन एथेलेटिक्स, कुश्ती, खो-खो आयोजित किये जायेंगे. बैंडमिटन, कराटे, ताइक्वांडो इंडोर स्टेडियम शेखपुरा में आयोजित किये जायेंगे.
जबकि 30 अगस्त को क्रिकेट एवं फुटबॉल का प्रतियोगिता एसकेआर कॉलेज के मैदान में आयोजित किये जायेंगे. इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने वाले विद्यालय प्रधान एवं शारीरिक शिक्षक पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा कुमारी ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासनबद्ध होकर खेल भावना से खेलने के लिए संकल्प दिलायी.
सभी खिलाड़ियों एवं अधिकारियों ने अपना-अपना दाहिना हाथ सामने रखकर संकल्प लिया. इस अवसर पर डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह, एसडीओ राकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी नंद किशोर राम, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
जीत के बाद जश्न में डूबे खिलाड़ी : शुरू हुए तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित कई खेलों में खिलाड़ी जीत हासिल करने के बाद पूरी तरह जश्न में डूब गये. विभिन्न खेलों एवं विजेता टीमों पर नजर दौड़ायी जाये तो अंडर 14 बॉलीबॉल बालक वर्ग में बरबीघा स्थित संत मेरिस स्कूल की टीम विजेता रही.
जबकि उपविजेता उच्च विद्यालय कटारी की टीम रही. वहीं बालिका वर्ग में भी संत मैरिस स्कूल की टीम विजेता बनी. जबकि उपविजेता मध्य विद्यालय सरैया रही.
अंडर-17 बॉलीवाल बालक वर्ग में विजेता संत मैरी स्कूल एवं उपविजेता डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, बालिका वर्ग में विजेता संत मेरिस स्कूल एवं उपविजेता उच्च विद्यालय बरबीघा, अंडर 19 में बालक वर्ग में विजेता डीएम उच्च विद्यालय एवं उप विजेता उच्च विद्यालय एफनी, बालिका वर्ग में विजेता उच्च विद्यालय वर्मा एव उपविजेता उच्च विद्यालय सिरारी की टीम रही. वहीं हैंडबॉल प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिका वर्ग में राजराजेश्वर उच्च विद्यालय विजेता एवं उच्च विद्यालय बरबीघा उपविजेता रही.
जबकि बालक वर्ग में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल विजेता एवं संत मेरिस पब्लिक स्कूल विजेता रही. अंडर-17 हैंडबॉल में बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय बरबीघा विजेता एवं राज राजेश्वर उच्च विद्यालय उपविजेता रही. अंडर 19 बालक एवं बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय बरबीघा विजेता एवं टाउन उच्च विद्यालय बरबीघा की टीम उपविजेता बनी.
कार्यालयों का डीएम ने किया निरीक्षण
शेखपुरा. डीएम इनायत खान ने बरबीघा प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रखंड में आने वाले आम जनता को बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था करें. डीएम ने प्रखंड में धान रोपनी की जानकारी ली.
डीएम ने सात निश्चय योजनाओं के संबंध में बीडीओ बरबीघा से फीडबैक प्राप्त किया. इंदिरा आवास योजना की भी समीक्षा की. नये कार्यालय भवन में सीडीपीओ व जूनियर इंजिनियर विद्युत को कार्यालय के लिए कमरा आवंटित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि आम जनता को सुविधा के ख्याल से एक ही भवन का निर्माण किया गया है. डीएम ने मनरेगा के पीओ को लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर सेवा से मुक्त करने की चेतावनी दी. डीएम ने लोक सेवाओं के अधिकार के काउंटर का भी औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित लोगों से फिडबैक प्राप्त किया.
डीएम ने पुराने प्रखंड कार्यालय एवं रेलवे के विवादित जमीन के लिए भी औचक निरीक्षण किया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सीओ को निर्देश दिया गया कि दाखिल खारिज के सभी लंबित मामले को दो दिनों के अंदर निष्पादन करें. जमाबंदी रक्वा, खसरा के सत्यापन के लिए सभी गांवों में शिविर लगाना सुनिश्चित करें. अतिक्रमण को दो दिन पूर्व सूचना देने के बाद अवश्य मुक्त करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें