बरबीघा (शेखपुरा) : स्थानीय प्रखंड के केऊटी ओपी थाना अंतर्गत महमदा गांव में मंगलवार की रात्रि बालेश्वर पंडित को गांव के ही अनिल चौहान ने लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार बालेश्वर पंडित, अनिल चौहान की अपेक्षा सस्ते दर पर लोगों को मुर्गा बेचता है. इसी बात से खफा होकर मंगलवार की रात्रि अनिल चौहान अपने तीन चार साथियों के साथ पिस्तौल एवं लाठी-डंडे से लैस होकर बलेश्वर पंडित के घर में घुसकर मारपीट करने लगा.
दर्ज मामले में बताया गया है कि मारपीट करने के बाद पिस्तौल से फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वे लोग वहां से चले गये. सर फटने के बाद बुजुर्ग दंपती वहीं अचेत अवस्था में गिर पड़े. वहीं बालेश्वर पंडित के भाई मामूली रूप से जख्मी हो गये हैं. उनके एक परिचित द्वारा बरबीघा रेफरल अस्पताल से एंबुलेंस भेजकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.
घायल बुजुर्ग दंपती द्वारा केऊटी थाने में लिखित आवेदन देकर अनिल चौहान, विपिन चौहान, संजय चौहान और चंद्रिका चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर केवटी थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिल चौहान को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
