शेखपुरा : सदर प्रखंड के लोदीपुर यादव टोला के समीप संदिग्ध अवस्था में दिखे तीन लोगों को जहां ग्रामीणों ने दबोचने की कोशिश की. वहीं मौके से दो बाइक सवार भागने में कामयाब हो गए. जबकि तीसरा युवक को लोगों ने धर दबोचा. इस दौरान पूछताछ के बाद लोगों ने उक्त युवक को किडनी के लिए मानव तस्कर गिरोह का सदस्य समझकर घेर लिया.
Advertisement
किडनी के लिए मानव तस्कर समझ भीड़ ने विक्षिप्त को पीटा
शेखपुरा : सदर प्रखंड के लोदीपुर यादव टोला के समीप संदिग्ध अवस्था में दिखे तीन लोगों को जहां ग्रामीणों ने दबोचने की कोशिश की. वहीं मौके से दो बाइक सवार भागने में कामयाब हो गए. जबकि तीसरा युवक को लोगों ने धर दबोचा. इस दौरान पूछताछ के बाद लोगों ने उक्त युवक को किडनी के […]
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने उक्त युवक की जमकर पिटाई कर दी. लेकिन गांव के ही बुजुर्गों ने युवक को किसी प्रकार भीड़ से जख्मी अवस्था में बाहर निकाला. वहीं मौके पर पहुंची कोसुम्भा ओपी पुलिस के हवाले कर दिया. जख्मी युवक सिवान जिले के रघुनाथपुर गांव निवासी स्वर्गीय मुन्नीलाल साव का पुत्र श्रवन साव बताया जाता है.
पुलिस ने प्रथम दृष्टया उसे विक्षिप्त बताया है. जख्मी अवस्था में पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया. मौके पर पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होता है.
जख्मी अवस्था में होने के कारण उक्त मरीज का समुचित उपचार कराया जा रहा है. इसके साथ ही उक्त युवक की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि उक्त युवक को करीब 200 से अधिक ग्रामीणों की भीड़ ने दबोच रखा था. इस दौरान उक्त युवक की बेरहमी से पिटाई की गई थी.
लेकिन गांव के ही कुछ बुजुर्गों के सहयोग से उक्त युवक की जान बचाई जा सकी. इधर ग्रामीणों ने बताया कि लोदीपुर यादव टोला से पश्चिम पुलिया के नीचे उक्त युवक संदिग्ध अवस्था में अपने दो अन्य साथियों के साथ छिपा था. इसी दौरान संध्या के समय घूमने निकले ग्रामीणों ने देखा तब पूछताछ शुरू की. इसके बाद किडनी के लिए मानव तस्कर गिरोह समझकर उसकी पिटाई कर दी गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement