Advertisement
शेखपुरा : 50 हजार का इनामी विवेक गिरफ्तार, छापेमारी में विकास के दो अन्य साथी भी धराये
शेखपुरा/पटना : एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने 50 हजार के इनाम मोस्टवांटेड विवेक कुमार को दो साथियों मुकेश सिंह उर्फ कल्लू और संतोष कुमार उर्फ पाठो के साथ गिरफ्तार कर लिया़ पुलिस को उसकी तलाश नगर क्षेत्र के मेहुश मोड़ स्थित कुरियर संचालक और मेहुश गांव के मिलर नेपाली सिंह की हत्या के मामले में […]
शेखपुरा/पटना : एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने 50 हजार के इनाम मोस्टवांटेड विवेक कुमार को दो साथियों मुकेश सिंह उर्फ कल्लू और संतोष कुमार उर्फ पाठो के साथ गिरफ्तार कर लिया़ पुलिस को उसकी तलाश नगर क्षेत्र के मेहुश मोड़ स्थित कुरियर संचालक और मेहुश गांव के मिलर नेपाली सिंह की हत्या के मामले में थी. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार भी बरामद किये हैं.
एसपी दयाशंकर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी़ जिले के सिरारी ओपी अंतर्गत भदौस मोड़ के पास एसपी को सूचना मिली थी कि तीन अपराधी विवेक कुमार, मुकेश कुमार और संतोष कुमार हथियार के साथ जमा हैं. विवेक के पास से एक लोडेड कट्टा तथा कारतूस मिला है. एसपी ने बताया कि विवेक कुमार और मुकेश सिंह पर जिले के कई थानों में हत्या, लूट, हत्या के प्रयास आदि के मामले दर्ज हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement