28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार रुपये का इनामी मोस्टवांटेड विवेक दो साथियों के साथ गिरफ्तार

शेखपुरा : स्थानीय पुलिस ने एसटीएफ की मदद से जिले के मोस्टवांटेड विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके दो साथी मुकेश सिंह उर्फ कल्लू और संतोष कुमार उर्फ पाठो को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसकी तलाश नगर क्षेत्र के मेहुश मोड़ स्थित कुरियर संचालक और मेहुश गांव के मिलर नेपाली […]

शेखपुरा : स्थानीय पुलिस ने एसटीएफ की मदद से जिले के मोस्टवांटेड विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके दो साथी मुकेश सिंह उर्फ कल्लू और संतोष कुमार उर्फ पाठो को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसकी तलाश नगर क्षेत्र के मेहुश मोड़ स्थित कुरियर संचालक और मेहुश गांव के मिलर नेपाली सिंह की हत्या के मामले में तलाश थी. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार भी बरामद कर लिये हैं.

अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष इन अपराधों में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. पुलिस इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर इन अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने में अब जुट गयी है. एसपी दयाशंकर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गिरफ्तारी के बारे में विस्तार से पत्रकारों को जानकारी दी.
सिरारी के भदौस मोड़ पर होने की मिली थी सूचना
जिले के सिरारी ओपी अंतर्गत भदौस मोड़ के पास एसपी को सूचना मिली थी कि तीन अपराधी विवेक कुमार, मुकेश कुमार और संतोष कुमार हथियार के साथ इकट्ठा हैं. सूचना के आलोक में जिला पुलिस ने एसटीएफ की संयुक्त टीम गठित कर तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया.
तीनों अभियुक्तों की तलाशी के क्रम में विवेक कुमार की कमर से एक लोडेड कट्टा तथा उसकी जेब से एक गोली और मुकेश सिंह उर्फ कल्लू के पॉकेट से प्वाइंट .315 की दो गोलियां बरामद की गयीं. इन तीनों बदमाशों के पास से चार मोबाइल सेट तथा कई सिम भी बरामद किये गये. पकड़े गये अपराधियों में विवेक व मुकेश पूर्व से कई हत्या, लूट एवं शराब तस्करी के मामलों में फरार चल रहे थे.
कई आपराधिक मामलों में थी पुलिस को तलाश
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार विवेक कुमार और मुकेश सिंह पर जिले के कई थानों में हत्या, लूट, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम, डकैती के दौरान हत्या इत्यादि मामले दर्ज हैं.
इसके अलावा विवेक कुमार के खिलाफ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बालिका की गलत नीयत से अपहरण करने का मामला भी दर्ज है. एसपी ने बताया कि दो दिन पूर्व शराब की बड़ी खेप की बरामदगी में मेहुश गांव निवासी मुकेश सिंह उर्फ कल्लू की संलिप्तता सामने आयी थी.
कल्लू सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ाई. इसी अभियान के दौरान विवेक कुमार और संतोष कुमार उर्फ पाठो भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. एसपी ने बताया कि विवेक कुमार के सिर पर 50 हजार रुपये इनाम घोषित करने के लिए सरकार से अनुशंसा की गयी थी.
विवेक ने अपराध को रुपये कमाने का बना रखा था जरिया
एसपी ने बताया कि शेखपुरा पुलिस के लिए सरदर्द बना विवेक रुपये के लिए अपराध की दुनिया में प्रवेश किया. हत्या के द्वारा खौफ पैदा कर रुपये कमाना उसने जरिया बना रखा था. इसी साल के मई माह में नगर क्षेत्र के मेहुश मोड़ स्थित कुरियर कंपनी के संचालक पटना निवासी से रुपये की मांग की थी.
रुपये नहीं देने पर उसने कुरियर संचालक के सीने में कई गोलियां उतार दीं. पुलिस के पास उस हत्या में बरामद खोखा सुरक्षित है. पुलिस विवेक के पास से बरामद हथियार से उस खोखे को मिलान के लिए एफएसएल के पास भेजने की तैयारी कर रही है.
जिले में उसके खिलाफ दबिश बनने के बाद वह यहां से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद चला गया. गाजियाबाद से लौटने के बाद वह शराब कारोबारियों के साथ साठगांठ कर पुनः अपराध की दुनिया से रुपये कमाने की योजना में लग गया था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार विवेक कुमार ने मेहुश गांव निवासी शिव शंकर दानी सिंह उर्फ नेपाली सिंह की हत्या के पीछे भी रुपये के मामले को स्वीकार किया है.
इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस तीनों अपराधियों से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस को और भी कई तथ्य पता लगने की संभावना है. इन बदमाशों के तार जिले के शराब माफिया के साथ भी जुड़ा हुआ बताया गया है. एसपी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, आइटी सेल के दिलीप चौधरी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें