शेखपुरा : नगर क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित निजी शिक्षण संस्थान ओलिव पेटल्स पब्लिक स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों को जागरूक किया गया. अभिभावकों को विद्यालय से आने-जाने के दौरान नन्हे बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गयी है.
Advertisement
बच्चों की सुरक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक होना जरूरी : रणजीत
शेखपुरा : नगर क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित निजी शिक्षण संस्थान ओलिव पेटल्स पब्लिक स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों को जागरूक किया गया. अभिभावकों को विद्यालय से आने-जाने के दौरान नन्हे बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गयी है. कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक रणजीत कुमार ने कहा कि आये दिन […]
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक रणजीत कुमार ने कहा कि आये दिन कई क्षेत्रों में बच्चाचोर गिरोह सक्रिय होने की जानकारी मिलती रही है. इसके साथ ही बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों को भी सजग रहना होगा. थोड़ी-सी लापरवाही के कारण बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है.
विद्यालय में छुट्टी होने के पश्चात कई बार अभिभावक अपनी जान पहचान वाले किसी दूसरे व्यक्ति को बच्चे को लाने के लिए स्कूल भेज देते हैं और उस व्यक्ति को वह बच्चा भी अच्छी तरीके से नहीं पहचानता. ऐसे में अभिभावक कोई शब्द कोडवर्ड के रूप में जरूर बताएं और बच्चे को भी वह कोडवर्ड पता हो.
ऐसे में बदमाशों द्वारा किसी भी स्थिति में विद्यालय में छुट्टी के बाद बच्चे को बहला फुसलाकर अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे या फिर कोइ भी अप्रिय घटना से बचा जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बाद घरों में भी बच्चों के प्रति सजगता बरतने और अपनी मौजूदगी में कुछ घंटे तक उन्हें पढ़ाने को लेकर अभिभावकों को सजग किया गया. कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने भी कई बिंदुओं पर अपने सुझाव निदेशक के समक्ष रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement