शेखपुरा : शुक्रवार को कैंपस सलेक्शन के दौरान वाटिका आइटीआइ को बड़ी कामयाबी मिली है. दो सौ में 72 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है. शहर के जखराज स्थान के पास स्थित वाटिका आइटीआइ में कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अमास स्किल वेंचर्स कंपनी के स्टेट कोऑर्डिनेटर अंशु कुमार एवं कंपनी प्रतिनिधि राकेश कुमार सोनी व गुंजन कुमार ने शिरकत की.
संस्थान के निदेशक कुणाल किशोर एवं प्राचार्य आरपी चौबे ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान संस्थान के 200 छात्रों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में छात्रों से लिखित परीक्षा एवं फिर इंटरव्यू लिया गया. चयनित छात्र हरिद्वार एवं गुड़गांव स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी हेमा इंजीनियरिंग के अलावा मैक्स हॉस्पिटल सहित अन्य स्थानों पर संचालित कंपनी में कार्य कर सकेंगे. इस दौरान चयनित किये गये छात्रों में खासा उत्साह दिखा.
मौके पर निदेशक इंजीनियर कुणाल ने कहा कि संस्थान में प्रत्येक वर्ष कैंपस सलेक्शन के आयोजन से छात्रों को इसका बेहतर फायदा मिल रहा है. आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला जारी रहेगा. एक वर्ष का विशेष प्रशिक्षण और मानदेय की राशि का भी लाभ मिलेगा. मौके पर संस्थान के शिक्षक सूर्या कुमार, पिकेश कुमार, मुकेश कुमार, रितेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
