शेखपुरा:बिहार के शेखपुरा जिले के मेहूस थाना क्षेत्र के माफो गांव स्थित महादलित टोला में बदमाशों ने सुरेश यादव उर्फ सुरों यादव नामक 42 वर्षीय युवक की हत्या कर लाश को टोला में ही एक नरकटिया के खेत में फेंक दिया. मृतक के पीठ और हाथ का चमड़ा बुरी तरह झुलसा हुआ मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष लीलाधर झा के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक की लाश को जब्त कर ली.
घटना में पुलिस ने मृतक की मां लौंगी देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी की कारवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया की पीड़ित की मां के मुताबिक मृतक गांव में ब्याज पर रुपया लगाता था. घटना के दिन सोमवार की सुबह करीब आठ बजे गांव के ही रामजी मांझी का पुत्र सीतो मांझी पांच हजार रुपये नगद मांगने आया था. रुपये देने के बाद मृतक भी पैसे मांगने आये युवक के साथ ही निकल गया. मृतक की मां ने बताया की गांव के ही बाजो चौधरी के पुत्र ने सुरेश यादव का खेत में गिरे होने की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिल सकी.
समाचार प्रेषण तक हत्या में शामिल लोगों को चिह्नित नहीं किया जा सका है. सूत्रों ने बताया कि मृतक शराब भी पिया करता था. वह चुलाई शराब पीने के लिए महादलित टोला में संचालित शराब के अड्डे पर गया था. साथ ही वह महादलित टोला के लोगों के बीच ब्याज पर रुपये भी दिया करता था. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया से पता चलता है कि युवक के शरीर पर गर्म पानी या कोई घातक तेजाब फेंक कर इसकी हत्या की गयी है.
अन्य सूत्र युवक की हत्या को लेनदेन के कारण हुई हत्या बता रहे है. मृतक के रुपयों को गबन कर लेने की भी मंशा से उसकी हत्या की गयी हो. मृतक के घर मे एकमात्र ब्याहता पुत्री है. जबकि, पत्नी की भी मौत काफी पहले हो चुकी है. तीन भाइयों में सब अलग-अलग रहकर अपना घर गृहस्थी संभाले हुए है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.