शेखपुरा : नौ अगस्त को पृथ्वी दिवस के अवसर पर पूरे बिहार राज्य में जल जीवन-हरियाली के नाम से विशेष अभियान की शुरुआत की जायेगी. इस अवधि में जल, हरियाली, पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा संवर्धन से संबंधित कार्यों को किया जाना है. इस अभियान की सफलता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.
Advertisement
जल, जीवन और हरियाली की सफलता को ले हुई कार्यशाला
शेखपुरा : नौ अगस्त को पृथ्वी दिवस के अवसर पर पूरे बिहार राज्य में जल जीवन-हरियाली के नाम से विशेष अभियान की शुरुआत की जायेगी. इस अवधि में जल, हरियाली, पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा संवर्धन से संबंधित कार्यों को किया जाना है. इस अभियान की सफलता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया […]
जीविका की डीपीएम अनिशा गांगुली के द्वारा जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यशाला में इस हरियाली अभियान को सफल बनाने की अपील की. इसी क्रम में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर यह निर्णय लिया गया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाने एवं जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जायेगा.
प्रत्येक स्वयं सहायता समूह के द्वारा कम से दो वृक्ष एवं एवं प्रत्येक स्वयं सहायता समूह की दीदी के द्वारा एक वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसे पूर्ण करवाने का दृढ़ संकल्प लिया गया. मौके पर उपस्थित सामाजिक विकास प्रबंधक निरंजन कुमार के द्वारा पौधे लगाने के महत्व को समझाया.
कार्यशाला में उपस्थित मानव संसाधन प्रबंधक आमोद कुमार के द्वारा लोगों को यह जानकारी दी गयी कि यदि स्वयं सहायता समूह की किसी दीदी के पास एक कट्ठा जमीन हो और वह पौधे की नर्सरी तैयार करना चाहती है तो मनरेगा के द्वारा समन्वय स्थापित कर उसे एक किस्म का पौधा उपलब्ध करवाया जायेगा. इससे वह अपने जीवन स्तर को सुधार सकती है. जल जीवन – हरियाली अभियान की शुरुआत राज्य में नौ अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्बोधन से किया जायेगा. इसका सीधा प्रसारण पूरे राज्य में किया जायेगा.
इस प्रसारण को पूरे जिले के अधिक- से- अधिक लोगों तक दिखाने की व्यवस्था जिला प्रशासन, शेखपुरा एवं जीविका के माध्यम से किया जायेगा. उक्त अभियान के तहत मुख्य रूप से पौधारोपण एवं जल संरक्षण से संबंधित गतिविधि को कार्यान्वित करवाये जाने का लक्ष्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement