24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुषमा स्वराज को दी गयी श्रद्धांजलि

शेखपुरा : भारतीय राजनीति के मजबूत स्तंभ माने जाने वाली भारतीय जनता पार्टी की तेज तर्रार नेत्री एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज्य को यहां अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी. नेत्री के तैलीय चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, […]

शेखपुरा : भारतीय राजनीति के मजबूत स्तंभ माने जाने वाली भारतीय जनता पार्टी की तेज तर्रार नेत्री एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज्य को यहां अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी. नेत्री के तैलीय चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, जिला महामंत्री दारो बिंद, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, शेखपुरा विधानसभा सदस्यता प्रमुख अरविंद कुमार, पूर्व जिला मंत्री सह पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिन्हा, कीड़ा मंच प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ के स्वयंभू, मंडल अध्यक्ष बृजेश कुमार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, पंचायती राज जिला संयोजक अजय कुमार, अधिवक्ता अशोक झा, पंकज कुमार, मृत्युंजय कुमार, बलराम आनंद, आइटी सेल संयोजक गौरव कुमार, शैलेंद्र बिंद, शैलेश कुमार, नरेश चंद्रवंशी, मणिकांत कुमार, कुंदन कुमार, अरबिंद कुमार हरिओम, पंजाबी मोदी एवं सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपनी नेत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किया. भाजपा के साथ अन्य विपक्षी माने जाने वाली पार्टियों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

उधर भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की प्रख्यात नेत्री सुषमा स्वराज के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला विधि प्रकोष्ठ शेखपुरा के जिला संयोजक अशोक कुमार झा ने की. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन विधि प्रकोष्ठ कार्यालय में किया गया. जिला संयोजक ने बताया कि सुषमा स्वराज के निधन से राष्ट्र की अपूर्णीय क्षति हुई है.
श्रद्धांजलि सभा में जिसमें मनोज कुमार सिन्हा, गोपाल वर्णवाल, नागेश्वर प्रसाद, आशीर्वाद कुमार भारतीय, वसंत पांडेय, ललन झा, डॉ. अविनाश कुमार, अनिल कुमार चौधरी एवं अन्य अधिवक्ताओं शामिल थे.
भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के सभी अधिवक्ताओं ने सुषमा स्वराज की छायाचित्र पर पुष्प समर्पित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें