शेखपुरा:बिहार के शेखपुरा में सदर प्रखंड के पुरनकामा गांव में बुधवार की देर शाम कुएं में गिरी गाय को बचाने उत्तरा एक युवक खुद ही बेहोश हो गया. अग्निशमन एवं प्रशासनिक टीम के अलावे ग्रामीणों के लगभग ढाई घंटे तक कियेगये मशक्कत के बाद युवक की जान किसी प्रकार बच गयी. जबकि, गाय की मौत कुएं में ही हो गयी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गांव के केसर महतो के कुएं में ही गाय गिर गयी थी. जिसे बचाने के लिए स्थानीय वार्ड सदस्य रामरति देवी के पुत्र देबू राऊत कुएं में उतरा था. लेकिन, कुएं में जहरीली गैस के कारण वह बेहोश हो गया. जहरीली गैस होने की आशंका के बाद कोई भी ग्रामीण युवक के बचाव के लिए आगे नहीं आ सके. ऐसी परिस्थिति में वहां मौजूद शेखपुरा शहर के वीएसडी कैंपस कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर विजय कुमार एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराया गया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद के साथ अग्निशमन की टीम वहां पहुंची. जब तक अधिकारी एवं अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंचते तब तक ग्रामीणों ने रस्सी के सहयोग से किसी प्रकार कुएं में बेहोश पड़े युवक को बाहर निकाला. इस दौरान सदर अस्पताल में तैनात डॉ रामाश्रय प्रसाद के सहयोग से घटनास्थल पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर एवं आवश्यक उपचार सामग्री लेकर चिकित्सक टीम को लाया गया. जहां तत्काल इलाज से कुएं में बेहोश हुए युवक की जान बचायी जा सकी.
इस घटना के बाद कुएं में गिरे मृतक गाय को अगली सुबह निकालने का आश्वासन देकर अग्निशमन की टीम ने वापस लौट गयी. इस घटना में प्रशासनिक सजगता और चिकित्सक के सहयोग से जहां वह सदस्य के पुत्र की जान बचाने में परिवार की अहम भूमिका बताकर ग्रामीणों के द्वारा सराहना की गयी.