शेखपुरा : बाइक चोरी कर भाग रहे दो युवकों को लोगों ने दबोच कर उसकी जमकर धुनाई की. घटना नगर थाना क्षेत्र के महादेव नगर मोहल्ले की है. हालांकि इस घटना में तीसरा चोर भी शामिल था, जो मौका पाकर तीसरा चोर भाग निकलने में सफल रहा. जानकारी के मुताबिक बीती देर रात्रि तीन की संख्या में चोर मोहल्ले में घूम रहे थे.
Advertisement
बाइक चोरी कर भाग रहे दो युवकों की भीड़ ने की धुनाई
शेखपुरा : बाइक चोरी कर भाग रहे दो युवकों को लोगों ने दबोच कर उसकी जमकर धुनाई की. घटना नगर थाना क्षेत्र के महादेव नगर मोहल्ले की है. हालांकि इस घटना में तीसरा चोर भी शामिल था, जो मौका पाकर तीसरा चोर भाग निकलने में सफल रहा. जानकारी के मुताबिक बीती देर रात्रि तीन की […]
इस दौरान पहले उन्होंने एक फल दुकान को निशाना बनाया और उसके दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की. परंतु इसमें जब वह नाकाम हो गये तब फिर वहां से कुछ दूर स्थित अमर चौधरी के घर के बाहर लगी बाइक को चुराकर तेजी से भागने लगे.
परंतु इसी दौरान कुछ लोगों की नजर चोरों पर पड़ गई और फिर लोगों ने घेरकर चोर को पकड़ा. इस दौरान तीन की संख्या में चोरों में से दो को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. जबकि तीसरा वहां से भाग निकला. इसके बाद पहले तो लोगों ने जमकर उसकी धुनाई की. इसके बाद फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में बाइक मालिक द्वारा थाने में भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इस घटना में संलिप्त चोरों में से नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एकसारी गांव निवासी स्व बाढ़ो मांझी के पुत्र सनी देओल एवं गिरिहिंडा निवासी फकीरा साव के पुत्र कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
सीसीटीवी फुटेज देख चोर को पकड़कर लोगों ने की पिटाई
चांदनी चौक स्थित ज्योति पुस्तक भंडार नामक किताब दुकान से चोरी कर एक बालक भाग निकला. हालांकि इस घटना का वीडियो फुटेज दुकान के पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसके पश्चात लोगों ने उस बच्चे की पहचान कर दबोच लिया. बताया जाता है कि सुबह दुकान का शटर गिराकर दुकानदार पास में हॉकर से पेपर लाने गया था.
इसी क्रम में मौका पाकर 12 वर्षीय बालक ने सटर उठाकर दुकान के गल्ले से रुपये निकाल लिया व भाग निकला. बच्चे को भागते हुए देख पहले तो लोगों को कुछ समझ में नहीं आया. परंतु दुकानदार जब दुकान में वापस लौटा तो देखा गल्ले से रुपये गायब हैं. इसके बाद पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया.
इसके बाद बच्चे की पहचान कर कुछ लोगों ने उसे पकड़ा और रुपये वापस देने को कहा. हालांकि इस दौरान बच्चे ने रुपये चोरी की बात भी कबूली. इस दौरान बच्चे के साथ मारपीट की सूचना के पश्चात वहां पुलिस की टीम पहुंची और बच्चे को अपने साथ थाने ले गयी. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बच्चे को समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement