शेखपुरा : जिले के किसानों की आमदनी को दोगुना करने के उद्देश्य से अधिकारियों का दल जिले का भ्रमण किया. इंटरनेशल फंड फॉर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट यानी आइएफएडी के द्वारा किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बकरीपालन, मुर्गीपालन, मछलीपालन आदि को अपनाने के लिए अध्ययन एवं डाटा संग्रहण के लिए चार सदस्यीय टीम ने जिले का भ्रमण किया.
Advertisement
सुखाड़ के बावजूद जिले के जल्द बहुरेंगे किसानों के दिन
शेखपुरा : जिले के किसानों की आमदनी को दोगुना करने के उद्देश्य से अधिकारियों का दल जिले का भ्रमण किया. इंटरनेशल फंड फॉर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट यानी आइएफएडी के द्वारा किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बकरीपालन, मुर्गीपालन, मछलीपालन आदि को अपनाने के लिए अध्ययन एवं डाटा संग्रहण के लिए चार सदस्यीय टीम ने जिले का […]
टीम में ममता धवन, मीता पंजावी के अलावा नवादा के चिकित्सा पदाधिकारी श्रीनिवास शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर मत्स्य, मुंगेर प्रमंडल एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी शेखपुरा शामिल थे. यह टीम राज्य में नवादा, शेखपुरा एवं जमुई जिले का भ्रमण करेगी. इसी क्रम में अपने दो दिवसीय भ्रमण दौरे के क्रम में टीम के द्वारा जिले का भ्रमण किया गया.
बैठक में ली गयी जानकारी
भ्रमण के पूर्व टीम के सदस्यों द्वारा जिले के अतिथि गृह में जीविका, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के साथ संयुक्त बैठक कर विभागवार चल रही संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. सभी विभागों के संबंधित अधिकारी ने जिले में इन योजना के बारे में जानकारी दी.
मटोखरदह हैचरी से जुटायी जानकारी
टीम के सदस्यों द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया. क्षेत्र भ्रमण के क्रम में टीम के सदस्यों द्वारा मटोखरदह में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित हेचरी को देखा गया एवं वहां पर उपस्थित कर्मियों के साथ टीम के सदस्यों ने बैठक कर स्कीम की बारीकियों एवं मत्स्यपालन के दौरान आने वाली समस्याओं एवं जिले में मछलीपालन की संभावनाओं के बारे में चर्चा की. तत्पश्चात टीम के द्वारा शेखोपुरसराय प्रखंड के मधेपुर ग्राम में जीविका द्वारा गठित सहेली ग्राम संगठन का भ्रमण किया .
टीम के सदस्यों द्वारा दूसरे दिन मंगलवार को बरबीघा एवं शेखपुरा में मछली व्यवसाय से जुड़े हुए व्यापारियों से मुलाकात की गयी एवं क्षेत्र भ्रमण कर दुकान को देखा गया तथा आगे की व्यापारिक कार्ययोजना से संबंधित तकनीकी बिंदुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी. तत्पश्चात टीम के सदस्यों के द्वारा संबंधित विभाग के कार्यालय का भ्रमण किया गया.
कार्यालय में कार्यरत मानव संसाधन की जानकारी प्राप्त की गयी. इसके बाद जिला प्रशासन के साथ उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक कर टीम के द्वारा जिले में अपने भ्रमण के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा करते हुए बकरीपालन, गायपालन एवं मुर्गीपालन के क्षेत्र में सहयोग करने की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement