शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के महब्बतपुर गांव में रविवार की संध्या करीब साढ़े सात बजे आपसी रंजिश में आधा दर्जन चक्र गोलियां चलीं. इस घटना में एक ग्रामीण जख्मी हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि थाने के मोहब्ब्तपुर गांव में छह माह पहले सच्चिदानंद एवं रवि कुमार के बीच मारपीट हुई थी.
Advertisement
भूमि विवाद की रंजिश में फायरिंग, एक जख्मी
शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के महब्बतपुर गांव में रविवार की संध्या करीब साढ़े सात बजे आपसी रंजिश में आधा दर्जन चक्र गोलियां चलीं. इस घटना में एक ग्रामीण जख्मी हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि थाने के मोहब्ब्तपुर गांव में छह माह पहले सच्चिदानंद एवं रवि कुमार के […]
पूर्व के विवाद में रवि कुमार ने सच्चिदानंद कुमार के विरुद्ध शराब पीकर गाली- गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगा था. इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में सच्चिदानंद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
उसी पुरानी रंजिश में रवि कुमार एवं सच्चिदानंद कुमार के परिवार के बीच तनाव रहने के कारण ही रविवार की देर शाम विवाद हुआ. घटना में सच्चिदानंद के बड़े भाई विकास कुमार, जब नालंदा जिले के कतरीसराय से बाजार कर संध्या में अपने घर लौट रहे थे, तभी घर के ही नजदीक रवि कुमार ने विकास कुमार के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय थाने को दी गयी.
सूचना पर थानाध्यक्ष राज नंदन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया. गोलीबारी में घायल विकास कुमार को इलाज के लिए शेखोपुरसराय पीएचसी भर्ती किया गया. जहां से शेखपुरा रेफर कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement