18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेखपुरा-बरबीघा रेलखंड पर डीजल इंजन का ट्रायल

शेखपुरा : शेखपुरा-दनियावां नये रेलखंड पर मंगलवार को शेखपुरा रेलवे स्टेशन से बरबीघा की ओर सर्वा-जमालपुर तक ट्रायल के तौर पर हाइ स्पीड डीजल इंजन दौड़ाया गया. इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां जमा थे. लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा था. लोगों को अब रेल से […]

शेखपुरा : शेखपुरा-दनियावां नये रेलखंड पर मंगलवार को शेखपुरा रेलवे स्टेशन से बरबीघा की ओर सर्वा-जमालपुर तक ट्रायल के तौर पर हाइ स्पीड डीजल इंजन दौड़ाया गया. इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां जमा थे.

लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा था. लोगों को अब रेल से सीधे सफर करने का सपना साकार होता दिख रहा था. इस अवसर पर रेल पथ के निर्माण में जुटे एमजीसीपीएल के मैनेजर गणोष कुमार रेलवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसके ओझा एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा सहित रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.
यह डीजल इंजन इस 16 किलोमीटर की दूरी में दो स्टेशनों को भी क्रॉस किया. पहला स्टेशन मटोखरदह और दूसरा सर्वा-जमालपुर है. इस रेल पथ के चालू हो जाने पर शेखपुरा रेलवे स्टेशन को भी जंक्शन का दर्जा दे दिया जायेगा.
रेल लाइन का निर्माण पूरा : मैनेजर ने बताया कि रेल पथ के निर्माण का काम सर्वा-जमालपुर तक पूरा कर लिया गया है. गौरतलब है कि शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर 2003 में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने इस नये रेलखंड पर ट्रेन परिचालन के लिए आधारशिला रखी थी.
उस समय 2007 तक इस रेल पथ के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. पर सरकार बदली तो इस रेल पथ के निर्माण पर भी असर पड़ा. ट्रायल के बाद 11.7 किलोमीटर दूरी तक ही रेलवे ट्रैक बिछाया जा सका है.
भूमि अधिग्रहण में विलंब से निर्माण में हुई देरी
एमजीसीपीएल के मैनेजर ने बताया कि बरबीघा नगर क्षेत्र के नारायणपुर के लोग मुआवजे को लेकर हाइकोर्ट में चले गये थे. हाइकोर्ट में मामला लंबित रहने के कारण इस रेल पथ के निर्माण में देरी हुई है. अब हाईकोर्ट का फैसला आ चुका है. हाइकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद रेल विभाग इस बचे 13 किलोमीटर का रेल पथ निर्माण के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू किया जा चुका है.
टेंडर के बाद जमीन का अधिग्रहण कर शेष बचे रेल पथ का निर्माण काम शुरू कर दिया जायेगा. इस रेल पथ पर रेल दौड़ने पर नालंदा और राजधानी पटना सीधे जुट जायेगा और जिले की सवा छह लाख की आबादी को रेल से पटना आने-जाने का सपना भी साकार हो जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel