शेखपुरा : जिला स्थापना के रजत जयंती वर्ष समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय स्थित परेड ग्राउंड में निर्धारित किया गया है. जिला के प्रभारी मंत्री ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार मुख्य समारोह का उद्घाटन करेंगे. मुख्य समारोह स्थल पर इस आयोजन को लेकर भव्य वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है.
यहां सरकारी विभागों द्वारा विकास को लेकर दिखाये जाने वाले प्रदर्शन को लेकर स्टॉल भी लगाया जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिला स्थापना के रजत जयंती को लेकर समारोहों का आयोजन कई दिन पहले ही शुरू किया जा चुका है.
इस महत्वपूर्ण आयोजन में सभी के अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर स्कूल स्तर पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया गया. आगे यह आयोजन संकुल, प्रखंड और जिला स्तर पर आयोजित किया गया. इन प्रतियोगिता में विजेता को मुख्य समारोह में जिला प्रभारी मंत्री सभी को पुरस्कृत करेंगे.
इसके अलावा जिला स्थापना के रजत वर्ष को यादगार और शानदार बनाने के लिए सभी सरकारी भवनों, न्यायालय, चौक चौराहे पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा आदि की साफ-सफाई कर चकाचक कर उसे नीली रोशनी से नहला दिया गया है. स्थापना दिवस के दिन भी समारोहों की धूम रहेगी. सुबह समाहरणालय से प्रभातफेरी का आयोजन किया गया है.
इसके बाद पौधारोपण आदि के कार्यक्रम के बाद मुख्य समारोह परेड ग्राउंड में शुरू होगा. यहां प्रभारी मंत्री के उद्घाटन संबोधन आदि के बाद पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. डीएम इनायत खान ने सभी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा कर छोटी-छोटी कमियों को दूर करवाने का पूरा प्रयास किया है.
