18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में बालक की मौत, सड़क जाम

शेखपुरा : शाहपुर पथ पर कोसंभा ओपी क्षेत्र के जागीर पुल के निकट एक अज्ञात वाहन से कुचल कर पांच वर्षीय बालक राकेश कुमार की मौत हो गयी. वह कोसंभा बेलदरिया गांव निवासी गणेश बिंद का पुत्र था. घटना के खिलाफ एवं मुआवजे की मांग को लेकर उग्र ग्रामीणों ने शेखपुरा-शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग को […]

शेखपुरा : शाहपुर पथ पर कोसंभा ओपी क्षेत्र के जागीर पुल के निकट एक अज्ञात वाहन से कुचल कर पांच वर्षीय बालक राकेश कुमार की मौत हो गयी. वह कोसंभा बेलदरिया गांव निवासी गणेश बिंद का पुत्र था.

घटना के खिलाफ एवं मुआवजे की मांग को लेकर उग्र ग्रामीणों ने शेखपुरा-शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. बाद में सदर प्रखंड के बीडीओ जाम स्थल पर पहुंचकर मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की सरकारी सहायता राशि दी. साथ ही लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
शेखपुरा पुलिस अंचल निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया है. मृतक के पिता द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बालक अपने कुछ हमजोली बच्चों के साथ स्नान कर घर लौट रहा था, तभी शेखपुरा शहर से शाहपुर की तरफ जा रहे वाहन ने उसे कुचल दिया.
पीएमसीएच के डॉक्टर पर गिरफ्तारी वारंट
शेखपुरा. विशेष न्यायाधीश सह अपर जिला जज प्रथम ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने गवाही नहीं देने पर पीएमसीएच के डॉक्टर पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
जिले के अरियरी थाने के वृंदावन के सुमरन टोला निवासी वासुदेव मांझी की हत्या का विचारण न्यायालय में साक्ष्य संग्रह के लिए चल रहा है, जिसमें सभी गवाह अपना गवाही दे चुके हैं. पीएमसीएच के फॉरेंसिक विभाग में कार्यरत सहायक प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार सिंह पर कई बार सम्मन जारी किया गया है.
विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौली प्रसाद यादव ने बताया कि सूचिका के घर में घुसकर जाति बोधक गालियां देते हुए ससुर वासुदेव मांझी को चाकू से घायल कर दिया गया था. उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान वासुदेवा मांझी की मौत हो गयी थी.
महिला संजू देवी के द्वारा अरियरी थाने में गांव के सुरेश चौहान उर्फ पेटू चौहान, घनश्याम चौहान एवं वीरेंद्र चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में अब तक डॉ अरुण कुमार सिंह कोर्ट में गवाही देने उपस्थित नहीं हुए हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel