शेखपुरा : नगर थाना क्षेत्र के एकसारी गांव में भूमि विवाद को लेकर आधी रात को घर में घुसकर महिला एवं अन्य सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में महिला सुमित्रा देवी एवं पति नंदलाल ठाकुर समेत अन्य लोग जख्मी हो गये.
घटना को अंजाम देने आये बदमाशों ने घर में तोड़फोड़ भी किया व 70 हजार रुपये लूट लिये. इस घटना को लेकर महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने बताया कि आधी रात करीब 11:00 बजे छह की संख्या में आये बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर में सहमी महिला को किसी तरह सुरक्षित शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
पीड़िता ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पिछले एक सप्ताह से दबंगों के द्वारा मारपीट एवं गाली-गलौज किया जा रहा है. इधर, थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में गांव के लुच्छु यादव, संजय यादव, श्याम सुंदर यादव के साथ अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
