शेखपुरा : डीएम इनायत खान ने समाहरणालय के मंथन सभाकक्ष में दीप प्रज्ज्वलित कर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत स्वच्छ व्यवहार, सुंदर बिहार, स्वच्छ महोत्सव कार्यक्रम के दौरान उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया.
यह कार्यक्रम प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी चलाया जायेगा. इसका प्रथम चरण 15 जुलाई से 27 जुलाई तक जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर चलाया जायेगा. इसके तहत खुले में शौच से स्थायी मुक्ति, ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन की आवश्यकता, रणनीति एवं स्वच्छ व्यवहार, सुंदर बिहार अभियान के उद्देश्य एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला जायेगा.
इसके तहत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, प्रमुख, सभी मुखिया एवं चयनित पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल किया जाना है. प्रखंड समन्वयक, स्वच्छताग्रही, चयनित निरागनी समिति के सदस्य जीविका दीदियां एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी शामिल किया जायेगा. 27 जुलाई से छह अगस्त के अवधि में द्वितीय चरण में हमारा गांव, हमारा गौरव अभियान का शुभारंभ होगा.
इसके अंतर्गत खुले में शौच से मुक्त, गांव के लोगों में गौरव एवं जिम्मेदारी का भाव जगाना है. यह बैठक ग्राम पंचायत स्तर पर वार्ड और लक्षित समुदाय स्तर पर किया जायेगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, आशा, एएनएम, समुदाय नेता एवं सजग युवतियों को शामिल किया जायेगा.
इसका तृतीय चरण सात अगस्त से 14 अगस्त तक मेरा विद्यालय, मेरा गौरव अभियान सभी विद्यालयों में चलाया जायेगा. विद्यार्थियों को स्वच्छ आदतों और शौचालय के उपयोग के बारे में समझाया जायेगा. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बच्चों को खाने से पूर्व, शौच के बाद, साबुन से हाथ धोने के महत्व को बताया जायेगा. इसके अलावा नियमित स्नान, बाल संवारना आदि के प्रति भी जागरूक किया जायेगा.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत
स्वतंत्रता दिवस पर डीएम द्वारा ओडीएफ व ओडीएफ प्लस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी, कर्मचारी, जीविका दीदियां आदि को सम्मानित किया जायेगा.
डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिन घरों में भी शौचालय नहीं है, वहां निर्माण किया जायेगा और जिनका भुगतान लंबित है उसे पूर्ण किया जायेगा. उन्होंने सभी बीडीओ एवं प्रखंड समन्वय को निर्देश दिया कि पारदर्शिता के साथ समयसीमा के अंदर लोगों को व्यवहार में परिवर्तन लाकर ओडीएफ में गति प्रदान करें.
