18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें महिलाएं” : डीएम

शेखपुरा : जिलाधिकारी इनायत खान ने कहा कि सफाई व्यवस्था में हम सभी की भागीदारी होनी चाहिए. अपनी निजी बीमारियों के बारे में महिलाएं खुल कर बात करें. मन से संकोच को मिटा दें. अपने शरीर से बेहद प्यार करें. मासिक के दिनों में गुणवतायुक्त नैपकिन सैनिटरी पैड का प्रयोग अवश्य करें. कपड़े के प्रयोग […]

शेखपुरा : जिलाधिकारी इनायत खान ने कहा कि सफाई व्यवस्था में हम सभी की भागीदारी होनी चाहिए. अपनी निजी बीमारियों के बारे में महिलाएं खुल कर बात करें. मन से संकोच को मिटा दें. अपने शरीर से बेहद प्यार करें. मासिक के दिनों में गुणवतायुक्त नैपकिन सैनिटरी पैड का प्रयोग अवश्य करें. कपड़े के प्रयोग से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. स्वच्छता का हमेशा ख्याल रखें.

लड़कियों को अपनी समस्याओं का शेयर परिवार के साथ अवश्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षित महिलाओं में भी यह गंभीर मामला है. अपने स्वास्थ्य पर हमलोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता देना होगा. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का संदेश समाज के अंतिम व्यक्तियों तक उपलब्ध होना चाहिए.
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं उच्चतर विद्यालयों की बालिकाओं को सरकार के द्वारा प्रति वर्ष सैनिटरी नैपकिन पैड क्रय करने के लिए 300 रुपये दिये जा रहे हैं. अपने में सकारात्मक परिवर्तन लाकर समाज को आगे बढ़ाने का आह्वान भी किया. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के मंथन सभागार में हेल्दी ड्रिम्स महिला समागम पर एक कार्यशाला आयोजित हुई.
जिलाधिकारी ने बालिकाओं और महिलाओं के निजी स्वास्थ्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातों को साझा किया. कार्यशाला में उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थित सैकड़ों बालिकाओं और महिलाओं से अपने आस-पास बैठे उनके निजी बीमारियों के बारे में फीडबैक प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला झीझक, मिथ्या एवं संकोच को तोड़ने और गुप्त बीमारियों के बारे में सहजता से करना है.
जन- जन तक स्वास्थ्य सेवा के लिए लगाया जा रहा मेगा शिविर : जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों के पास स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे इसके लिए पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे हैं.
जहां निःशुल्क इलाज, परामर्श एवं दवायी दी जा रही है. पचना और तेउस में सफल स्वास्थ्य शिविर लगाये गये हैं. अगला स्वास्थ्य शिविर अरियरी प्रखंड के ससबहना मध्य विद्यालय में आयोजित गुरुवार को आयोजित है. उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य शिविर में पहुंचने के लिए प्रेरित करें.
पानी के नलकूप को खुला न छोड़ें. आधा मिनट का समय निकालकर उसको अवश्य बंद कर दें. पानी का दुपयोग न करें संवेदनशील बनें. कार्यक्रम के शुभारंभ में पीरामल फाउंडेशन के राजू ने बताया कि देश के 115 पिछड़े जिलों में शेखपुरा का भी चयन किया गया है.
हैपी लाइफ ब्रांड सैनिटरी नैपकिन :
सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि महिलाओं को पीरियड के दिनों सुरक्षित रहने के लिए जिले में सैनिटरी पैड का निर्माण के लिए नामकरण किया गया है.
महिलाओं के बहुमत से हैप्पी लाइफ ब्रांड का नामकरण किया गया. जीविका एवं एनजीओ के माध्यम से गुणवता युक्त एवं न्यूनतम दर पर सरकारी विद्यालयों के बालिकाओं को सीनेटरी पैड सुलभ कराया जायेगा. कार्यशाला में सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ. बरखा सोलंकी ने बालिकाओं के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों का सकारात्मक जवाब दिये.
पीरियड के दिनों में स्वस्थ रहने के लिए कई बातों को साझा की. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम शर्मा कार्यशाला में कहा कि संक्रमण से बचना है तो कपड़े का प्रयोग न करें एवं जिले में ही सैनेटर पैड का निर्माण किया जाये. जिलाध्यक्षा निर्मला कुमारी, उषा कुमारी डीपीओ, कुमकुम कुमारी सभापति नगर पर्षद, शेखपुरा ने भी अपने विचार साझा किये.
यह कार्यक्रम पीरामल फॉन्डेशन के राजू, विशाल, जीविका के डीपीएम अनिशा गागुली के द्वारा संचालन किया गया. इस कार्यक्रम में 99 प्रतिशत महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित थीं. कार्यशाला में पूर्व मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की बेटी अपूर्वा महिला नगर थानाध्यक्ष, वरीय उपसमाहर्ता, सीडीपीओ शेखपुरा के साथ कई महिला प्रतिनिधि मौजूद थीं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel