शेखपुरा : शहर के मुख्य बाजार कटरा चौक पर ट्रक ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी. इस घटना के दौरान बिजली पोल टूट कर सड़क पर गिर गया. इसकी चपेट में आने से वहां मौजूद फुटपाथी दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के पश्चात मकदुमपुर मोहल्ला निवासी दुकानदार जितेंद्र साव को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर हालत में उसे पटना के लिए रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात्रि की इस घटना में ट्रक जैसे ही कटरा चौक पहुंचा तो वहां ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर लगाये गये बैरियर के कारण ट्रक वहां से गुजरने के दौरान सड़क के ज्यादा किनारे चला गया और बिजली पोल में टक्कर मार दी.
इस घटना में बिजली पोल टूटकर सड़क पर जा गिरा और इस बिजली पोल की चपेट में दुकानदार जितेंद्र साव आ गया. घटना के पश्चात स्थानीय लोगों ने ट्रकचालक के साथ मारपीट भी की. बिजली पोल टूटकर गिरने के कारण घंटों तक विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भी बाधित रही.
