Advertisement
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह, शेखपुरा में सम्मानित हुए 330 प्रतिभावान विद्यार्थी
शेखपुरा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के मौके पर सोमवार को शहर के टाउन हॉल में 330 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इसका उद्घाटन डीएम इनायत खान, एसडीएम राकेश कुमार समेत अन्य अतिथियों ने किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का मूल उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े छात्र-छात्राओं को […]
शेखपुरा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के मौके पर सोमवार को शहर के टाउन हॉल में 330 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इसका उद्घाटन डीएम इनायत खान, एसडीएम राकेश कुमार समेत अन्य अतिथियों ने किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का मूल उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े छात्र-छात्राओं को मुख्यधारा में जोड़ना है.
उन्होंने कहा कि अगर इस कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चे आज प्रतिभा की बदौलत सम्मान पा रहे हैं, तो वे अपने इर्द-गिर्द रहनेवाले कई सहपाठियों के लिए प्रेरणा बन सकते हैं. मौके पर जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों के बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति पेश कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. करीब चार घंटे तक चले कार्यक्रम में जिले भर के सुदूर इलाकों के विद्यालयों से पहुंचे मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं प्रमाणपत्र और मेडल पाकर गद्गद हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement