शेखपुरा : सभी जन-वितरण प्रणाली दुकानों में पॉश मशीन से अनाज उपभोक्ताओं को दिये जायेंगे. 15 अगस्त के पूर्व सभी कार्डधारियों को आधार कार्ड और बैंक खाता से लिंक करने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
उपभोक्ता को अब अनाज पॉश मशीन से मिलेगा
शेखपुरा : सभी जन-वितरण प्रणाली दुकानों में पॉश मशीन से अनाज उपभोक्ताओं को दिये जायेंगे. 15 अगस्त के पूर्व सभी कार्डधारियों को आधार कार्ड और बैंक खाता से लिंक करने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा 15 अगस्त के बाद खाद्यान्न की आपूर्ति बंद कर दी जायेगी, जिसकी सारी जवाबदेही कार्डधारियों की होगी. यह निर्णय […]
अन्यथा 15 अगस्त के बाद खाद्यान्न की आपूर्ति बंद कर दी जायेगी, जिसकी सारी जवाबदेही कार्डधारियों की होगी. यह निर्णय सोमवार को जिलाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता में समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई़
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जून माह में जन-वितरण प्रणाली की विक्रेताओं के द्वारा गेहूं 7755.58 क्विंटल एवं चावल 11633.37 क्विंटल वितरण किया गया है.
अंत्योदय खाद्यान्न योजना में जन-वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के द्वारा गेहूं 1521.32 क्विंटल एवं चावल 2281.98 क्विंटल वितरण किया गया है, जिसका वितरण प्रतिशत 98.55 है. विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा जन-वितरण प्रणाली की 1663 दुकानों का निरीक्षण किये गये. जून माह में निरीक्षण का प्रतिशत 42 है.
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की सभी दुकानों का औचक निरीक्षण करें एवं अनियमितता पाये जाने पर विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. अंत्योदय राशन कार्ड से संबंधित सत्यापित कार्डधारियों की संख्या 11194 है.
एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि नया राशन कार्ड 1922 बनाये गये हैं एवं 1198 कार्ड को रद्द कर दिया गया है. बैठक में सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता, राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, प्रमोद कुमार डीएसओ, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, डीटीओ, सभी बीडीओ एवं मार्केटिंग ऑफिसर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement