18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्मियों के तबादले पर संघ ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

शेखपुरा : जिले में स्वास्थ्य विभाग में हो रहे एकमुश्त स्वास्थ्य कर्मियों के स्थानांतरण के विरोध को लेकर संघ ने अपने तेवर कड़े कर लिये हैं. मंगलवार को सदर अस्पताल में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला इकाई के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सर्वेश्वर […]

शेखपुरा : जिले में स्वास्थ्य विभाग में हो रहे एकमुश्त स्वास्थ्य कर्मियों के स्थानांतरण के विरोध को लेकर संघ ने अपने तेवर कड़े कर लिये हैं. मंगलवार को सदर अस्पताल में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला इकाई के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया.

जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सर्वेश्वर कुमार ने की. इस मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए संघ के नेताओं ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के स्थानांतरण को लेकर सरकारी परिपत्र के आलोक में 30 जून तक ही स्थानांतरण पत्र निर्गत किया जाना था.
परंतु निर्धारित समय के अंदर नहीं हो सका और अब आनन-फानन में बैक डेट में स्वास्थ्य कर्मियों का स्थानांतरण पत्र निर्गत किया जा रहा है. जिसका संगठन पुरजोर विरोध करती है. उन्होंने कहा कि वैसे भी यह मामला स्वास्थ्य विभाग का है.
इस तरह का आदेश स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी सिविल सर्जन के द्वारा सरकारी पत्र के आलोक में किया जाना चाहिए था. परंतु यह जिला अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा अगर स्वास्थ्य कर्मियों का बैक डेट में स्थानांतरण की प्रक्रिया को अविलंब नहीं रोका गया, तो जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन करने पर विवश होंगे.
इस बैठक के मौके पर उपर्युक्त संगठन के अनिल कुमार, राजा राम प्रसाद, राजकुमार मेहता, प्रमोद कुमार, विजय कुमार, दमयंती कुमारी, सुनीता कुमारी, रेणु कुमारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. तबादले में जिला प्रशासन का दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाकर राजद ने इसे आड़े हाथों लिया है.
राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने कहा कि समाहरणालय के इर्द-गिर्द 10-10 सालों से कई कर्मी कुंडली मारकर बैठे हैं. लेकिन वैसे कर्मियों का तबादला नहीं किया जा रहा. वैसी परिस्थिति में जिला प्रशासन के द्वारा बड़े पैमाने पर किये जा रहे तबादले पर ही राजद नेता ने सवाल खड़े किये हैं.
उन्होंने कहा कि इस दोहरी नीति से सरकारी महकमा के कार्य संस्कृति पर भी गंभीर प्रभाव पड़ रहा है. राजद नेता ने साफ लहजे में कहा कि अगर तबादला किया जा रहा है तो उसका मापदंड सभी कर्मियों पर एक समान होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस सवाल को लेकर कहा कि अगर जिला प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाया तो आंदोलन किये जायेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel