शेखपुरा : बुधवार से बच्चों की डायरिया की बीमारी से बचाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है. यह टीकाकरण शेखपुरा जिला सहित पूरे बिहार में एक साथ शुरू हो रहा है. इस नये टीकाकरण की शुरुआत से एक दिन पहले शेखपुरा में स्वास्थ्य विभाग ने विशेष प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया. पत्रकारों को रोटा वायरस टीकाकरण के बारे में बताया गया.
डीडीसी सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. केएमपी सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन में सीएमओ डॉ. बारा प्रसाद, यूनिसेफ के जिला समंवयक डॉ. प्रतिभा झा उपस्थित थी. रोटा वायरस टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी डॉ. बारा प्रसाद ने बताया कि रोटा वायरस काफी गंभीर वायरस है. उन्होंने बताया कि देश में हर साल डायरिया से 75 हजार बच्चों की मौत हो जाती है. उन्होंने बताया कि रोटा वायरस टीकाकरण वाला बिहार देश का बारहवां राज्य है. इसके पहले देश के ग्यारह राज्यों में चार करोड़ से अधिक बच्चों की रोटा वायरस का टीका दिया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि आज बुधवार से शेखपुरा जिला सहित समूचे बिहार में इसकी शुरुआत करके इसे नियमित टीकाकरण में शामिल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण के माध्यम से हम काफी हद तक डायरिया से होने वाले बच्चों की मौत को नियंत्रित कर सकेंगे.
