शेखपुरा : सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जिले के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं इंटर महाविद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्राचार्य को अपने-अपने विद्यालय से इंटरमीडिएट पास करनेवाले सभी कोटि एवं सभी श्रेणी के छात्रों की सूची 20 जुलाई तक जमा करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी नंद किशोर राम के द्वारा जारी किये गये निर्देश के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत सभी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 10 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे.
जिला शिक्षा अधिकारी नंदकिशोर राम ने बताया कि प्रधान अध्यापकों को छात्राओं की सूची के साथ-साथ उनके बैंक खाता, आधार कार्ड की छाया प्रति तथा इंटरमीडिएट के अंकपत्र को भी संलग्न करना होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों को छात्राओं के माध्यम से भरे जानेवाले फॉर्म को भी निर्गत कर दिया गया है. डीइओ ने निर्धारित तिथि तक सूची समर्पित नहीं करानेवाले विद्यालय प्रधानों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
